Jolly LLB 3 'X' Review: कोर्टरूम ड्रामा ने जीता दर्शकों का दिल, फैंस बोले- 2025 की बेस्ट फिल्म!

अक्षय कुमार-अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' ने जीता दर्शकों का दिल, सोशल मीडिया पर मिल रही शानदार प्रतिक्रियाएं।
Jolly LLB 3 'X' Review: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) 19 सितंबर 2025 को रिलीज हो गई है। यह फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म में किसानों के न्याय की लड़ाई, कोर्टरूम के तीखे तर्क, हंसी-मजाक और इमोशंस का जबरदस्त मिश्रण है।
यह फिल्म न सिर्फ मनोरंजक है, बल्कि दिमाग लगाने पर मजबूर भी करती है। रिलीज होते ही X (पूर्व ट्विटर) पर फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं। ज्यादातर दर्शक इसे 2025 की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं। रेटिंग 4/5 से ऊपर! लेकिन कहते हैं ना कि दृश्क से बड़ा कोई समीक्षक नहीं हो सकता। लिहाजा, फिल्म को जहां जमकर तारीफ मिल रही है, वहीं दर्शकों ने इसके कमजोर पहलुओं को भी उजागर किया है।
चलिए, यूजर्स के कुछ चुनिंदा प्रतिक्रियाओं पर गौर फरमाते हैं। दरअसल, जब आप X पर जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) को लेकर सर्च करेंगे, तब पता चलता है कि यूजर्स फिल्म के बारे में क्या-क्या कमेंट्स कर रहे हैं।
X पर सबसे ज्यादा चर्चा कोर्टरूम सीन, एक्टर्स की एक्टिंग और फिल्म के संदेश को लेकर हो रही है।
सानिध्य जैन (@sanidhya_jain18): "क्लाइमैक्स स्टैंड आउट है, राम कपूर और अरशद वारसी के तर्क कमाल के! गजराज राव का एंटागोनिस्ट रोल और सौरभ शुक्ला जॉली फ्रैंचाइजी की जान हैं। ओवरऑल, एंटरटेनिंग फिल्म – 5/5! जाओ देखो!"
बंटी (@BuntyCR7): "अक्षय कुमार - अरशद वारसी, तुमने मेरी दुनिया हिला दी जॉली एलएलबी 3 एकदम विनर है!"
(सीधा दिल से तारीफ, कोई रेटिंग नहीं लेकिन उत्साह साफ दिखा।)
(@sarcasticakkian): "जॉली एलएलबी 3 देखी। बहुत एंटरटेनिंग और हार्ड-हिटिंग मूवी। अक्षय कभी निराश नहीं करते। बेस्ट एक्टर अपनी जेनरेशन से। #JollyLLB3"
(अक्षय के फैन ने इसे 'हार्ड-हिटिंग' कहा, मतलब इमोशनल इंपैक्ट जबरदस्त।)
ध्रुव (@dbkapm): "जॉली एलएलबी 3 एक ग्रिपिंग कोर्टरूम ड्रामा है, जो कॉमेडी और सीरियस सोशल इश्यूज को सीमलेसली ब्लेंड करता है। किसानों की स्ट्रगल और जस्टिस की फाइट हाईलाइट।"
(ये रिव्यू किसानों के मुद्दे पर फोकस करता है, जो फिल्म का कोर है।)
यानशवेन (@yanshven): "जॉली एलएलबी 3 "
(कुछ यूजर्स ने कम रेटिंग दी, शायद एक्सपेक्टेशंस ज्यादा थे।)
. (@kohoeli): "जॉली एलएलबी 3 देख रहा हूं। क्यों बनाई ये? इतनी खराब है ओह माय गॉड।"
(माइनॉरिटी ओपिनियन – सबको पसंद नहीं आई, लेकिन ऐसे कम हैं।)
कुल मिलाकर, 80% से ज्यादा रिएक्शंस पॉजिटिव हैं। फैंस कह रहे हैं – हंसी, आंसू, तालियां और सोचने लायक मैसेज, सब एक साथ! एक यूजर ने लिखा: "'जॉली एलएलबी 3' देखी। क्या ही ज़बरदस्त कोर्टरूम सीन है। यह फिल्म किसानों को समर्पित है। यह न्याय के लिए उनकी लड़ाई के बारे में है।"
एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "'जॉली एलएलबी 3' देखी। क्या ही ज़बरदस्त कोर्टरूम सीन है। यह फिल्म किसानों को समर्पित है। यह न्याय के लिए उनकी लड़ाई के बारे में है।"
Watched #JollyLLB3 What an intense courtroom scene. This movie is dedicated to farmers. It’s about their fight for justice. Masterpiece 🔥🔥🔥🔥 #AkshayKumar totally outstanding 👏 #JollyLLB3Review pic.twitter.com/uHDulrRWTH
— Sandeep Pathak (@Im_SPathak) September 18, 2025
दूसरे यूजर ने लिखा, "कहानी की मांग के अनुसार किसी युवा सितारे को मुख्य भूमिका निभाने देना हिम्मत, बहुत दयालुता और असुरक्षा की भावना से भरा होता है। 'जॉली एलएलबी 3' के आखिरी दृश्य में अक्षय कुमार ऐसा करते हैं और अरशद वारसी को शो का नेतृत्व करने देते हैं। शाबाश।"
It takes guts, lots of kindness and insecurity to allow an younger star to take lead when narrative demands.#AkshayKumar does that in the ending scene of #JollyLLB3, letting #ArshadWarsi lead the show. Kudos 👏
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) September 19, 2025
Don't remember any 90s actor doing that recently. pic.twitter.com/RQ73J8JDFs
#JollyLLB3: IMPACTFUL. #JollyLLB3 is a cinematic gem – a blend of wit, irony, heartfelt drama, and a resonant message that lingers. This #JollyvsJolly showdown is an absolute delight! #JollyLLB3Review Director #SubhashKapoor masters the franchise’s essence, weaving sharp satire… pic.twitter.com/MLA50AIJFO
— Naman Sharma (@YourNaman) September 19, 2025
Only for you @akshaykumar 💖 #JollyLLB3 pic.twitter.com/5sdMHwhhbf
— 𝙎𝙖𝙣𝙠𝙮 ✨ (@DontAngryMeee) September 19, 2025
The three part curse has been broken
— Ashish Chanchlani (@ashchanchlani) September 19, 2025
We finally have the best trilogy ❤️#JollyLLB3 pic.twitter.com/u5urFShqHY
क्यों है स्पेशल ये फिल्म? क्विक ओवरव्यू स्टोरी
दो जॉली (अक्षय vs अरशद) का क्लैश! कॉर्पोरेट्स vs किसान – लैंड एक्विजिशन का मुद्दा, लेकिन ह्यूमर से लिपटा।
एक्टर्स: अक्षय का ड्रामा-कॉमेडी बैलेंस कमाल, अरशद का जॉली वाइब पुराना वाला, सौरभ शुक्ला जज के रोल में जान डाल देते हैं। गजराज राव विलेन के रूप में डरावने लगे!
हाइलाइट: क्लाइमैक्स कोर्ट सीन – तालियां बजवाने वाला। कोई बोरिंग मोमेंट नहीं।
कमजोरी: कुछ सीन थोड़े लंबे लगे, लेकिन ओवरऑल सॉलिड।
अगर आप कॉमेडी-ड्रामा पसंद करते हैं, तो ये मस्ट-वॉच है! थिएटर में जाओ, क्योंकि बड़े स्क्रीन पर कोर्ट सीन देखने का मजा दोगुना हो जाता है। क्या आपने देखी?
क्या है फिल्म की कहानी?
'जॉली एलएलबी 3' की कहानी साल 2011 में उत्तर प्रदेश के भूमि अधिग्रहण विरोध प्रदर्शनों पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार अपने किरदार जगदीश्वर ‘जॉली’ मिश्रा को दोहराते हैं, जबकि अरशद वारसी जगदीश ‘जॉली’ त्यागी के रूप में कोर्टरूम में उनका मुकाबला करते हैं। दोनों वकीलों की बहस, हाजिरजवाबी और तर्क दर्शकों को खूब हंसा रहे हैं।फिल्म में सौरभ शुक्ला एक बार फिर जज की भूमिका में नजर आए और अपने शानदार अभिनय से सुर्खियां बटोरीं।
इसके अलावा फिल्म में गजराज राव और सीमा बिस्वास, हुमा कुरैशी और अमृता राव की मौजूदगी फिल्म को और रंगीन बनाती है।
अगर आप कॉमेडी-ड्रामा पसंद करते हैं, तो ये मस्ट-वॉच है! थिएटर में जाओ, क्योंकि बड़े स्क्रीन पर कोर्ट सीन देखने का मजा दोगुना हो जाता है। क्या आपने देखी?
– काजल सोम
