'K3G' एक्टर जिबरान खान के साथ ठगी: कैफे मैनेजर ने की ₹34 लाख की हेराफेरी; केस दर्ज

जिबरान खान के साथ 34 लाख की ठगी, कैफे मैनेजर ने पर केस दर्ज, जानें मामला
X

Jibraan Khan (Photo- Instagram)

'कभी खुशी कभी गम' फेम अभिनेता जिबरान खान के बांद्रा स्थित कैफे में 34 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कैफे के पूर्व मैनेजर पर पैसों की हेरफेर का आरोप है।

Jibraan Khan: फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के एक्टर जिबरान खान के साथ हाल ही में एक बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उनके कैफे में एक कर्मचारी पर करीब ₹34 लाख राशि हड़पने का आरोप है जिसके खिलाफ मुंबई पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

ये मामला उनके कैफे के जनरल मैनेजर रहे अजय सिंह रावत के खिलाफ दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने कैफे की रकम अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए निकाले और धोखाधड़ी की।

लाखों रुपयों का गबन

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिबरान खान को तब शक हुआ जब उन्होंने पाया कि उनके कैफे में सप्लायर्स की पेमेंट समय पर नहीं की जा रही थी। इसके बाद उन्होंने कैफे के खातों का ऑडिट करवाया, जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

ये भी पढ़ें- VIDEO: शोएब अख्तर से लाइव शो में हुई भूल, अभिषेक बच्चन ने पाकिस्तानी टीम को कर दिया ट्रोल

ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल से मार्च के बीच कैफे में ₹1.14 करोड़ की नकद बिक्री दर्ज की गई थी। लेकिन इनमें से केवल ₹79.67 लाख ही बैंक में जमा किए गए। बाकी के ₹34.33 लाख गायब पाए गए।

आरोपी कर्मचारी ने फोन कॉल तक ब्लॉक कर दिया

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, यह रकम 2022 में कैफे के जनरल मैनेजर रहे अजय सिंह रावत ने अपने 'व्यक्तिगत उपयोग' के लिए निकाल ली। जब जिब्रान ने इस बारे में संपर्क करने की कोशिश की, तो रावत ने उनकी कॉल्स का जवाब देना बंद कर दिया और बाद में उन्हें ब्लॉक भी कर दिया।

इसके बाद जिबरान ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है।

जिबरान खान के बारे में

जिबरान खान ने 'कभी खुशी कभी गम' में शाहरुख-काजोल के बेटे के रूप में सबका दिल जीता था। उन्होंने 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'रिश्ते' और 'बड़े दिलवाला' जैसी फिल्मों में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। लंबे अंतराल के बाद उन्होंने 2024 में फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' से बॉलीवुड में वापसी की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story