Jeetendra Video: 83 साल के जितेंद्र को आई चोट? चलते-चलते लड़खड़ाकर गिरे थे एक्टर, बेटे तुषार ने दिया अपडेट

अभिनेता जितेंद्र के गिरने के बाद उनके बेटे तुषार कपूर ने उनकी हेल्थ अपडेट दी।
Jeetendra fall Video: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र 10 नवंबर को एक्टर जायद खान की मां ज़रीन खान की प्रेयर मीट में शामिल हुए थे। इस दौरान वह मामूली फॉल का शिकार हो गए। घटना तब हुई जब वह प्रेयर सभा में प्रवेश कर रहे थे और बैलेंस बिगड़ने के कारण लड़खड़ाकर नीचे गिर गए थे। 83 साल के जितेंद्र का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जिसके बाद फैंस उनके स्वास्थ्य की चिंता करने लगे।
हालांकि, इस दौरान जितेंद्र ने तुरंत बैलेंस बनाए रखा और वहां मौजूद लोगों की मदद से उठ खड़े हुए। अब उनके बेटे एक्टर तुषार कपूर ने भी स्पष्ट किया कि उनके पिता बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें चोट नहीं आई है। तुषार ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, “पापा बिल्कुल ठीक हैं। उनके अनुसार यह केवल एक मामूली फॉल थी।”
घटना के बाद जितेंद्र उठकर फोटोग्राफरों से बातचीत करते दिखाई दिए, जिससे यह साफ हो गया कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
ज़रीन खान बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
ज़रीन खान, जो अभिनेता-फिल्ममेकर संजय खान की पत्नी थीं, का 7 नवंबर को मुंबई स्थित निवास पर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार उसी दिन उनके बेटे जायद खान ने हिंदू परंपरा के अनुसार किया। 10 नवंबर को आयोजित प्रेयर मीट में फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर डिंपल कपाड़िया, रानी मुखर्जी, फ़रदीन खान, ऋतिक रोशन, सबा आज़ाद, सलीम खान, जैकी श्रॉफ और मलाइका अरोड़ा सहित कई नामी सितारे उपस्थित थे।
ज़रीन खान के पीछे उनके पति संजय खान और चार बच्चे: सुज़ैन खान, सीमोन अरोड़ा, फ़राह अली खान और जायद खान हैं। वह अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व सास भी थीं।
