Jee Le Zaraa: आलिया, प्रियंका और कैटरीना की 'जी ले जरा' हुई बंद? फिल्म पर आया बड़ा अपडेट

आलिया, प्रियंका और कैटरीना स्टारर जी ले ज़रा हुई बंद? आया बड़ा अपडेट
X

फिल्म ‘जी ले ज़रा’ की कास्ट में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ शामिल हैं। (photo- Instagram)

प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘जी ले ज़रा’ को लेकर 4 साल बाद बड़ा अपडेट आया है। फिल्म अब तक ठंडे बस्ते में चल रही है।

Jee Le Zaraa Movie: अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर ने साल 2021 में फिल्म ‘जी ले जरा’ का अनाउंसमेंट किया था। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को कास्ट किया गया जिसके ऐलान से फैंस काफी एक्साइटेड हो उठे थे। हालांकि फिल्म पर काम अब तक शुरू नहीं हुआ है जिससे माना जा रहा है कि ये फिल्म ठंडे बस्ते में जा चुकी है। लेकिन हाल ही में फरहान अख्तर ने इस फिल्म पर बड़ी अपडेट देते हुए नई जानकारी दी है।

जी ले जरा में आलिया, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ पहली बार ऑन स्क्रीन साथ काम करने वाले थे। फिल्म की स्टोरी वुमन ओरियेंटेड रोड ट्रीप पर फोकस थी। हालांकि 4 साल बाद भी इसकी कास्टिंग और शूटिंग को लेकर कोई हलचल नहीं हुई। अब फरहान अख्तर ने बताया है कि ये फिल्म रद्द नहीं हुई है बल्कि 'बैक बर्नर' पर डाल दी गई है।

“फिल्म बनेगी, पर कब- ये तय नहीं”

अवर स्टूपिड रिएक्शन को दिए इंटरव्यू में फरहान ने कहा, "मैं यह नहीं कहना चाहूंगा कि फिल्म शेल्व कर दी गई है। यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है जो बहुत ही दिलचस्प है और इस पर काफी काम हो चुका है – लोकेशन स्काउटिंग से लेकर म्यूज़िक तक। ये फिल्म ज़रूर बनेगी, लेकिन कब – इसका जवाब फिलहाल नहीं है।"

उन्होंने यह भी हिंट दिया कि पहले जिस कास्टिंग का ऐलान किया गया था वो अब इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे या नहीं- तय नहीं है। उन्होंने कहा "मैं कास्ट को लेकर अभी कुछ नहीं कह सकता। यह तय नहीं है कि वही कलाकार फिल्म में होंगे जिनके नाम पहले सामने आए थे।"

आलिया भट्ट ने डेट्ल को लेकर किया था खुलासा
साल 2024 में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने कहा था कि 'जी ले जरा' की स्टारकास्ट के बिजी शेड्यूल के चलते तारीखें मिलाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि उन्होंने ये भई कहा था कि अगर पूरी कास्ट इस फिल्म पर राजी होंगे तो ये जरूर बनेगी।

'दिल चाहता है' की सालगिरह पर हुई थी घोषणा

'जी ले जरा' का अनाउंसमेंट फरहान ने अपने निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' की 20वीं सालगिरह पर की थी। यह फिल्म तीन महिलाओं की दोस्ती और सफर पर आधारित थी, जिसे आज के समय की ‘दिल चाहता है’ कहा जा रहा था।

हालांकि 2023 में फरहान ने ‘डॉन 3’ की भी घोषणा कर दी थी, जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इससे यह कयास और तेज हो गए कि ‘जी ले ज़रा’ को शायद ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story