Jaya Bachchan Video: 'मुंह बंद रखो... बद्तमीज़!' पैपराज़ी पर फिर भड़कीं जया बच्चन; वीडियो वायरल

जया बच्चन एक इवेंट के दौरान पैपराजी पर भड़कती नजर आईं।
X

जया बच्चन एक इवेंट के दौरान पैपराजी पर भड़कती नजर आईं।

मुंबई में एक इवेंट के दौरान जया बच्चन एक बार फिर पैपराज़ी पर भड़क उठीं। जया ने पैप्स पर नाराज़गी जताते हुए फोटोग्राफ़र्स को फटकार लगाई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Jaya Bachchan Video: वरिष्ठ अभिनेत्री और राजनेता जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्सैल रवैये के चलते सुर्खियों में हैं। मुंबई में गुरुवार को एक इवेंट में पहुंचीं जया बच्चन एक बार फिर पैपराज़ी पर भड़क उठीं। जया अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ मशहूर डिजाइनर अब्बू जानी के इवेंट में शामिल हुई थीं, लेकिन बाहर मीडिया से उनकी बातचीत अचानक बिगड़ गई और तीखा सामना हो गया।

जैसे ही जया और श्वेता वेन्यू से बाहर निकलीं, फोटोग्राफ़र्स तस्वीरें लेने लगे और कथित तौर पर कुछ अनावश्यक कमेंट्स भी कीं। इससे नाराज़ होकर जया बच्चन रुक गईं और पैपराज़ी को फटकार लगाई।

वायरल हो रहे वीडियो में जया कहती सुनाई देती हैं- “चुप रहो, मुंह बंद रखो, फोटो लो, खत्म। आप लोग फोटो लो लेकिन बदतमीज़ी मत करो। कमेंट्स करते रहते हैं।” इस दौरान जया कुछ पल तक पैपराज़ी को घूरती रहीं, जिसके बाद श्वेता ने स्थिति संभालते हुए अपनी मां को कार तक ले गईं।


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जया बच्चन के इस रवैये को लेकर इंटरनेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं तेज हो गईं। कुछ ने उनका सपोर्ट करते हुए कहा कि सेलेब्रिटीज को भी सम्मान और निजी स्पेस मिलना चाहिए, वहीं कई यूज़र्स ने उन्हें उनके लगातार गुस्से के लिए ट्रोल किया।

एक यूज़र ने लिखा- “इनकी वीडियो ही क्यों लेते हो? इनके पीछे क्यों जाते हो? इग्नोर करो, अकल ठिकाने पर आ जाएगी।” दूसरे ने कहा- “मीडिया को जया बच्चन ही सही कर सकती हैं।” एक यूज़र ने लिखा- “ऐसे लोगों को सम्मान देना ही नहीं चाहिए। सभी जानते हैं ये कैसे बिहेव करती हैं।”

यह पहला मौका नहीं है जब जया बच्चन ने फोटोग्राफ़र्स से अपनी नाराज़गी जताई हो। अक्सर ही वह पैपराज़ी के सामने असहजता होती देखी गईं है जिसके बाद वह पैप्स पर भड़क उठती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story