Jay-Mahhi Divorce: 14 साल की शादी के बाद अलग हुए जय भानुशाली–माही विज, इंस्टाग्राम पर किया ऐलान

Jay Bhanushali Mahhi Vij separation
Jay-Mahhi Divorce: टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल्स में से एक जय भानुशाली और माही विज ने अपनी 14 साल लंबी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। लंबे समय से दोनों के अलग होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिन पर अब खुद कपल ने विराम लगा दिया है। जय और माही ने इंस्टाग्राम के ज़रिए अपने सेपरेशन की पुष्टि करते हुए साफ किया कि यह फैसला आपसी सहमति से लिया गया है और इसमें किसी तरह का आरोप या कड़वाहट शामिल नहीं है।
दोनों ने अपने साझा बयान में कहा कि उन्होंने शांति और मानसिक सुकून को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया है। कपल ने यह भी स्पष्ट किया कि अलग होने के बावजूद वे अपने बच्चों की परवरिश को लेकर पूरी तरह से साथ रहेंगे और जिम्मेदारी साझा करेंगे।
इंस्टाग्राम पर साझा किया भावुक नोट
4 जनवरी को जय भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए इस फैसले की जानकारी दी। इस नोट में जय और माही ने लिखा कि उन्होंने ज़िंदगी के इस पड़ाव पर अलग रास्ते चुनने का निर्णय लिया है, लेकिन एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सहयोग हमेशा बना रहेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता उनके बच्चे हैं और उनके लिए वे हमेशा एक टीम की तरह काम करेंगे।

नोट में लिखा गया, “शांति, विकास, दयालुता और इंसानियत हमारे बच्चों- तारा, खुशी और राजवीर के लिए हमारे मार्गदर्शक मूल्य रहेंगे। हम उनके लिए बेहतरीन माता-पिता, अच्छे दोस्त और जो भी ज़रूरी हो, वह बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
‘इस फैसले में कोई विलेन नहीं’
जय और माही ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि उनके अलग होने की कहानी में कोई विलेन नहीं है। उन्होंने कहा कि यह फैसला बिना किसी नकारात्मकता के लिया गया है और दोनों ने ड्रामा से दूर रहकर शांति को चुना है। कपल ने लोगों से अपील की कि वे किसी तरह की अटकलें न लगाएं और उनके निजी फैसले का सम्मान करें।
2011 में हुई थी शादी, तीन बच्चों के माता-पिता हैं
जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों की एक जैविक बेटी तारा है, जिसका जन्म 2019 में हुआ था। इसके अलावा उन्होंने 2017 में दो फोस्टर बच्चों—राजवीर और खुशी—को अपनाया था। जय और माही अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ बिताए पलों की झलक साझा करते रहते थे, जिस वजह से उन्हें फैंस का खूब प्यार मिला।
वर्क फ्रंट पर दोनों व्यस्त
वर्क फ्रंट की बात करें तो जय भानुशाली इन दिनों रियलिटी शोज़ और लाइव इवेंट्स होस्ट करने में सक्रिय हैं। वहीं माही विज ने हाल ही में टीवी शो ‘सेहर होने को है’ के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की है। निजी ज़िंदगी में आए इस बदलाव के बावजूद दोनों अपने-अपने करियर पर फोकस करते नजर आ रहे हैं।
