Divorce: जय भानुशाली और माही विज की टूटी शादी! 14 साल बाद ले रहे तलाक, बच्चों की कस्टडी को लेकर लिया बड़ा फैसला

शादी के 14 साल बाद जय भानुशाली और माही विज ने तलाक का फैसला लिया है।
X

शादी के 14 साल बाद जय भानुशाली और माही विज ने तलाक का फैसला लिया है। 

टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज ने शादी के 14 साल बाद एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों का तलाक जुलाई–अगस्त 2025 में फाइनलाइज हुआ।

Jay Bhanushali-Mahhi Vij Divorce: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज ने आखिरकार अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले लिया है। दोनों ने शादी के 14 साल बाद तलाक ले लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कपल ने कुछ महीने पहले तलाक की अर्जी दाखिल की थी और जुलाई–अगस्त 2025 में उनके डिवोर्स पेपर्स पर साइन कर फाइनल फैसला हो गया है।

कई महीनों से रह रहे थे अलग

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जय और माही पिछले काफी समय से अलग रह रहे थे। रिपोर्ट में एक करीबी सूत्र ने बताया- “दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन हालात नहीं बदले। आखिरकार उन्होंने कुछ महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी। जुलाई-अगस्त में कागज़ात साइन हो चुके हैं और बच्चों की कस्टडी को लेकर भी फैसला हो गया है।”


क्या बनी तलाक की वजह?

सूत्रों ने बताया है कि माही और जय के रिश्ते में ट्रस्ट इश्यूज़ यानी भरोसे की कमी एक बड़ी वजह रही। कभी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ प्यारे वीडियो और व्लॉग शेयर करने वाला यह कपल, अब काफी समय से एक साथ नज़र नहीं आया। दोनों का आखिरी फैमिली पोस्ट जून 2024 में देखा गया था।

इस कपल को आखिरी बार अगस्त में अपनी बेटी तारा के जन्मदिन पर पब्लिकली एक साथ देखा गया था। उन्होंने अपनी बेटी के लिए लाबुबू-थीम वाली जन्मदिन की पार्टी आयोजित की।


बच्चों की जिम्मेदारी

जय और माही की एक बेटी तारा है, जो 2019 में पैदा हुई थी। इसके अलावा, उन्होंने 2017 में दो बच्चों- राजवीर और खुशी को फोस्टर केयर (गोद) में लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माही अब बच्चों के साथ नए घर में शिफ्ट हो चुकी हैं, जबकि जय हाल ही में अपनी बेटियों के साथ वेकेशन पर गए थे।

हाल ही में माही विज ने तलाक की खबरों पर किया था रिएक्ट

बताते चलें, इस साल की शुरुआत में माही और जय के तलाक की खबरें खूब सुर्खियों में आई थीं। इसको लेकर जुलाई में माही ने खुलकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था- “अगर ऐसा है भी, तो मैं किसी को बताने की जिम्मेदारी क्यों लूं? क्या वो मेरे अंकल हैं जो मेरे वकील की फीस भरेंगे? लोग दूसरों के रिश्ते को लेकर इतनी बातें क्यों करते हैं? किसी को सच्चाई पता भी नहीं होती।”


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story