Javed Akhtar: सरकार के खिलाफ क्यों चुप रहता है बॉलीवुड? जावेद अख्तर ने बताई बड़ी वजह

Javed Akhtar reveals why Bollywood actors don’t speak against government
X

जावेद अख्तर ने बताई सरकार के खिलाफ बॉलीवुड स्टार्स की चुप्पी की वजह

हाल ही में जावेद अख्तर ने सरकार के खिलाफ फिल्म स्टार्स की चुप्पी पर खुलकर बात की और इस मुद्दे पर भारतीय फिल्म स्टार्स की हॉलीवुड सितारों की बेबाकी से तुलना भी की।

Javed Akhtar: अक्सर फिल्मी सितारों को देश के गंभीर मुद्दों पर अपने विचार नहीं रखने पर निशाना बनाया जाता है। पब्लिक पर्सनालिटी होने के चलते उन्हें देश के मुद्दों पर बात रखने की अपेक्षा की जाती है, लेकिन अक्सर सितारे चुप्पी साधे रहते हैं। इसकी क्या है वजह? मशहूर लेखक, गीतकार और स्टोरी राइटर जावेद अख्तर ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस ओर इशारा किया कि बॉलीवुड स्टार्स इसलिए चुप्पी साधे रहते हैं क्योंकि उन्हें ED, CBI और इनकम टैक्स की कार्रवाईयों का डर रहता है। जिस वजह से वे सत्ता के खिलाफ बोलने से कतराते हैं।

कपिल सिब्बल के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने हॉलीवुड और बॉलीवुड के बीच तुलना करते हुए इस मुद्दे पर बात की।उन्होंने कहा कि भारत में सरकार की आलोचना करने पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई का डर बना रहता है, जबकि पश्चिमी देशों में ऐसा नहीं होता। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम सत्ता से टकराने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि उनके खिलाफ कोई न कोई जांच शुरू हो सकती है।

जावेद अख्तर ने बॉलीवुड की तुलना हॉलीवुड के कलाकारों से करते हुए कहा कि हॉलीवुड कलाकार सरकार की खुलकर आलोचना करते हैं और इसके बावजूद उन्हें सरकारी कार्रवाई का डर नहीं होता। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "मेरिल स्ट्रीप ने 2017 में गोल्डन ग्लोब्स में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सख्त आलोचना की थी, लेकिन उनके खिलाफ कभी कोई आयकर का छापा या सरकारी कार्रवाई नहीं हुई। भारत में, अगर कोई सरकार के खिलाफ बोले, तो माना जाता है कि अगला नंबर उसी का है, फाइलें खोली जा सकती हैं।"

'मैं बोलता हूं, दूसरों को दोष नहीं देता'
आगे उन्होंने कहा कि वह उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो खुलकर अपनी बात कहते हैं। हालांकि, उन्होंने उन कलाकारों को दोष नहीं दिया जो चुप रहते हैं। उन्होंने कहा कि हर कोई अपनी परिस्थितियों और डर से जूझता है। फिल्म वाले भी उसी समाज का हिस्सा हैं, जिसमें आम आदमी भी सरकार से डरता है। "मैं किसी को दोष नहीं देता, क्योंकि हर किसी की चुप्पी के पीछे कोई न कोई वजह होती है।"

(काजल सोम)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story