हिजाब कांड: बुरे फंसे नीतीश कुमार, जावेद अख्तर का तीखा बयान- पर्दा विरोधी हूं, लेकिन ये गलत; CM माफी मांगें

जावेद अख्तर ने बिहार के CM नीतीश कुमार को डॉक्टर की हिजाब खींचने पर माफी मांगने को कहा
X

जावेद अख्तर ने बिहार के CM नीतीश कुमार को डॉक्टर की हिजाब खींचने पर माफी मांगने को कहा

वरिष्ठ गीतकार जावेद अख्तर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में एक डॉक्टर की हिजाब खींचने की घटना की कड़ी निंदा की है और उनसे महिला से माफी मांगने की मांग की है।

Nitish Kumar Viral Video: वरिष्ठ गीतकार और राइटर लेखक जावेद अख्तर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हालिया वीडियो की कड़ी निंदा की है। एक वीडियो सामने आया था जिसमें नीतीश कुमार ने पटना के एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान एक महिला डॉक्टर की हिजाब खींच दिया था। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस और आलोचना की लहर खड़ी कर दी है और कई सेलेब्रिटीज और सामाजिक टिप्पणीकारों ने भी इसकी निंदा की है।

अख्तर ने गुरुवार (18 दिसंबर) को X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने विचार साझा करते हुए स्पष्ट किया कि भले ही उनका पारंपरिक पर्दे या धार्मिक प्रथाओं के बारे में अपना दृष्टिकोण है, लेकिन वह महिला की व्यक्तिगत स्वतंत्रता और निजता का उल्लंघन किसी भी हालत में स्वीकार नहीं कर सकते। उन्होंने बिहार के CM से सार्वजनिक रूप से माफी की मांग भी की।

उन्होंने लिखा, “जो भी मुझे जानता है, वह जानता है कि मैं पारंपरिक पर्दे की अवधारणा के खिलाफ कितना हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के साथ किए गए इस कृत्य को स्वीकार कर सकता हूं। मैं इसकी सख्त शब्दों में निंदा करता हूं। नीतीश कुमार उस महिला से बिना शर्त माफी मांगें।”

मुस्लिम महिला का हिजाब खींचा

घटना सोमवार को हुई थी, जब नीतीश कुमार पटना में आयोजित एक AYUSH (आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) डॉक्टरों को प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल थे। वायरल हुए वीडियो में 74 वर्षीय जदयू नेता को एक महिला डॉक्टर से हिजाब हटाने के लिए कहते और फिर उसे अपने हाथ से खींचते हुए देखा गया, जिससे डॉक्टर का मुंह और ठोड़ी कुछ समय के लिए खुला नजर आया।

इस दृश्य के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना की बाढ़ आ गई और कई लोगों ने मुख्यमंत्री के व्यवहार को व्यक्तिगत सीमा का उल्लंघन बताया। फिलहाल, नीतीश कुमार ने इस घटना पर कोई आधिकारिक माफी या बयान नहीं दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story