'सरदार जी 3' विवाद: दिलजीत दोसांझ के समर्थन में उतरे जस्सी और राखी, हानिया आमिर को बताया बेहतरीन कलाकार

'सरदार जी 3' विवाद: दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 इन दिनों हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर विवादों में है। पाकिस्तान की एक्ट्रेस हानिया आमिर के इस बॉलीवुड डेब्यू पर कई संगठन विरोध कर रहे हैं। वहीं अब इस विवाद पर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी और अभिनेत्री राखी सावंत ने दिलजीत के समर्थन किया है।
गुरुवार को राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “बधाई हो मेरी स्वीटहार्ट हनिया आमिर। मैं बहुत खुश हूं कि आप अब बॉलीवुड फिल्मों में हैं।"
वहीं एक अन्य पोस्ट में रखी ने लिखा, "हर किसी को यह फिल्म देखनी चाहिए। सरदार 3 हानिया अमीर वह डेब्यू कर रही है। हर किसी को उसकी सराहना करनी चाहिए। वह मेरी पसंदीदा है। शुभकामनाएं। बधाई हानिया अल्लाह तुम्हें आशीर्वाद दे।"
जसबीर जस्सी ने बताया ‘दोहरे मापदंड’
हाल ही में एक इंटरव्यू में जसबीर जस्सी ने सोशल मीडिया पर दिलजीत को मिल रहे विरोध पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि लोगों को सिर्फ एक कलाकार को निशाना नहीं बनाना चाहिए, जबकि हकीकत ये है कि भारतीय फिल्मों के 80% गाने पाकिस्तानी संगीत से प्रेरित या कॉपी किए गए हैं।
आगे जसबीर ने कहा कि अगर आप पाकिस्तानी कलाकारों का बहिष्कार चाहते हैं तो पहले उनके सारे गाने, धुनें और कंटेंट को भी यूट्यूब, स्पॉटिफाई जैसे प्लेटफॉर्म से हटा दीजिए।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, दिलजीत दोसांझ और हनिया आमिर की यह फिल्म ऐसे समय में आ रही है जब भारत-पाक संबंधों में तनाव है, खासकर पहलगाम आतंकी हमले के बाद। इसी वजह से FWICE यानी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज और AICWA (ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन) जैसे संगठनों ने फिल्म का विरोध किया है और दिलजीत पर प्रतिबंध की मांग की है।
हालांकि, दिलजीत ने इस विवाद पर सफाई देते हुए एक मीडिया संस्थान को बताया कि, “जब यह फिल्म शूट हुई थी, तब सब कुछ सामान्य था। फरवरी में फिल्म की शूटिंग पूरी हुई थी। बाद में हालात बदले। निर्माताओं ने फैसला लिया कि अब फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी, केवल इंटरनेशनल मार्केट में आएगी।”
जानें किस दिन रिलीज होगी फिल्म
अमर हुंडल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ शुक्रवार 27 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज की जाएगी। लेकिन फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी। बता दें कि यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, मानव विज और मोनिका शर्मा जैसे कलाकार शामिल हैं।
काजल सोम
