जान्हवी कपूर ने ट्रोलर्स को लताड़ा: दही हांडी वाले Viral Video पर बोलीं- 'रोज कहूंगी भारत माता की जय'

जान्हवी कपूर मुंबई में एक दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुई थीं।
Janhvi Kapoor viral video: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके चलते वह ट्रोलिंग का शिकार भी हो गईं। हाल ही में जान्हवी स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई में आयोजित एक दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने माइक पर ज़ोर से 'भारत माता की जय' का नारा लगाया। वीडियो वायरल होते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसपर अब एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है।
ट्रोल्स ने उड़ाया मज़ाक
वीडियो वायरल होने के बाद कई लोगों ने जान्हवी को ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा – “15 अगस्त कल था दीदी, आज दही हांडी है, ‘कृष्ण कन्हैया की जय’ बोलना चाहिए था।” वहीं दूसरे ने लिखा – “दही हांडी का भारत माता से क्या लेना देना।”
ये भी पढ़ें- Sunjay Kapur: संजय कपूर की बहन ने 30,000 करोड़ के प्रॉपर्टी विवाद पर किया चौंकाने वाला खुलासा
जान्हवी ने दिया जवाब
ट्रोल्स के तानों का जवाब देते हुए जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कार्यक्रम का पूरा वीडियो शेयर किया। उसमें देखा जा सकता है कि सबसे पहले बीजेपी विधायक राम कदम ने “भारत माता की जय” का नारा लगाया, जिसके बाद जान्हवी ने भी इसे दोहराया।

जान्हवी ने कैप्शन में लिखा – “पूरा वीडियो बस कॉन्टेक्स्ट के लिए। अगर उनके बोलने के बाद मैं नहीं बोलती तो दिक्कत, और बोलूं तो वीडियो काटकर मीम बना दिया जाता है। वैसे सिर्फ जन्माष्टमी के दिन नहीं, मैं रोज़ कहूंगी भारत माता की जय।”
जान्हवी की अपकमिंग फिल्म- 'परम सुंदरी'
जान्हवी के फैन्स अब उनकी नई फिल्म परम सुंदरी का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में वह केरल की सुंदरी के किरदार में नज़र आएंगी, जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के ‘परम’ का रोल निभा रहे हैं। फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
