Param Sundari Day 1 Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की फिल्म ने की धमाकेदार शुरुआत, जानें कलेक्शन

फिल्म परम सुंदरी के पहले दिन का कलेक्शन।
X

फिल्म 'परम सुंदरी' के पहले दिन का कलेक्शन।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' ने पहले दिन ₹7.25 करोड़ कमाए। जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और दर्शकों की प्रतिक्रिया।

Param Sundari Day 1 Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म 'परम सुंदरी' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स के बीच काफी चर्चा में रही। रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹7.25 करोड़ की कमाई कर ली है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘परम सुंदरी’ ने शुक्रवार को ₹7.25 करोड़ का नेट कलेक्शन दर्ज किया, जबकि कुल ऑक्यूपेंसी करीब 10.64% रही। हालांकि यह कलेक्शन बड़ी फिल्मों जैसे 'वॉर 2' और 'कूली' से पीछे रहा, लेकिन सिद्धार्थ और जान्हवी की पिछली फिल्मों की तुलना में इसे एक "डिसेंट ओपनिंग" माना जा रहा है। फिल्म के इंडिया ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो यह 8.7 करोड़ का है।

क्या है फिल्म की कहानी?

कहानी दिल्ली और केरल की पृष्ठभूमि पर आधारित एक क्रॉस-कल्चरल रोमांस के इर्द-गिर्द घूमती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहली बार साथ आई है। उनके साथ राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म का गाना 'परदेसिया' रिलीज से पहले ही हिट हो गया था और सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।

विवाद और प्रतिक्रियाएं

फिल्म को लेकर कुछ विवाद भी सामने आए। खासकर जान्हवी कपूर की दक्षिण भारतीय लड़की की कास्टिंग पर सवाल उठे। मलयाली कलाकारों और कंटेंट क्रिएटर्स ने उनके उच्चारण और अभिनय की आलोचना की। वहीं, दर्शकों की शुरुआती प्रतिक्रियाओं की बात करें तो गानों और सिनेमेटोग्राफी को सराहा जा रहा है, लेकिन फिल्म की कहानी और केमिस्ट्री को लेकर मिली-जुली राय देखने को मिल रही है।

वीकेंड से हैं उम्मीदें

फिल्म 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है और रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए टिकटों की अच्छी बिक्री हुई थी। पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर 'परम सुंदरी' की कमाई में बढ़ोतरी हो सकती है।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story