जान्हवी कपूर ने मां श्रीदेवी की साड़ी में बिखेरा जलवा: ‘होमबाउंड’ प्रीमियर में शिखर के परिवार संग दिखीं खास बॉन्डिंग

होमबाउंड प्रीमियर में जान्हवी कपूर का रॉयल अंदाज़, मां श्रीदेवी की साड़ी में दिखीं बेहद ख़ूबसूरत।
X

होमबाउंड प्रीमियर में जान्हवी कपूर का रॉयल अंदाज़, मां श्रीदेवी की आइकॉनिक साड़ी में दिखीं बेहद ख़ूबसूरत।

जान्हवी कपूर ने होमबाउंड प्रीमियर में मां श्रीदेवी की साड़ी पहनकर सबका दिल जीता; शिखर पहाड़िया के परिवार संग दिखीं खास बॉन्डिंग। देखें वीडियो।

Janhvi Kapoor: मुंबई में आयोजित 'होमबाउंड' के प्रीमियर पर जान्हवी कपूर का लुक सबका ध्यान खींचने वाला रहा। उन्होंने मां श्रीदेवी की वही साड़ी पहनी, जिसमें उन्होंने साल 2017 में विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में शिरकत की थी। वहीं, जान्हवी ने रेड कार्पेट पर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के परिवार के साथ भी प्यारे पल साझा किए।

जान्हवी कपूर का होमबाउंड प्रीमियर उनके लिए बेहद खास शाम रही। रेड कार्पेट पर उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी की वार्डरोब से एक क्लासिक पीस चुना– ब्लू और ब्लैक शेड्स की खूबसूरत साड़ी, जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। इस साड़ी को जान्हवी ने ब्लैक वेलवेट ब्लाउज़, स्टेटमेंट ज्वेलरी और स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ पेयर किया। उनका यह एलीगेंट लुक सोशल मीडिया पर छा गया।

शिखर पहाड़िया के परिवार के साथ स्पेशल मोमेंट

प्रीमियर की झलकियों में जान्हवी अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के परिवार संग बेहद सहज और फ्रेंडली नज़र आईं। एक वीडियो में वह शिखर की दादी से आशीर्वाद लेती और फिर उन्हें गले लगाती दिखीं। इसके बाद उन्होंने पूरे परिवार संग रेड कार्पेट पर पोज़ दिया, जो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था।

सितारों से सजी प्रीमियर नाइट

होमबाउंड के प्रीमियर में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। ऋतिक रोशन, विक्की कौशल, तमन्ना भाटिया, ट्विंकल खन्ना, फराह खान, और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इस खास शाम का हिस्सा बने।

फिल्म के बारे में

नीरज घायवान द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई 'होमबाउंड' दो छोटे कस्बों के लड़कों की कहानी है, जो अपनी पहचान और सम्मान के लिए सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं। इस सफर में उन्हें समाज के जातिगत और सांप्रदायिक पूर्वाग्रहों का सामना करना पड़ता है।

फिल्म को रिलीज़ से पहले ही 2026 ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की ऑफिशियल एंट्री चुना जा चुका है।

जान्हवी की आने वाली फिल्में

जान्हवी कपूर जल्द ही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन और सान्या मल्होत्रा के साथ नज़र आएंगी। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story