Cannes 2025: जान्हवी कपूर का कान्स रेड कार्पेट पर दिल छू लेने वाला डेब्यू, मां श्रीदेवी को दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें

जान्हवी कपूर का कान्स रेड कार्पेट पर दिल छू लेने वाला डेब्यू, मां श्रीदेवी को दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें
X
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने अपने पहले कान्स रेड कार्पेट पर पारंपरिक भारतीय लुक में डेब्यू किया। इस दौरान उन्होंने अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी को खूबसूरत अंदाज में श्रद्धांजलि दी।

Cannes 2025 में इस बार रेड कार्पेट पर एक इमोशनल और शानदार पल उस वक्त देखने को मिला, जब एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपने स्टनिंग लुक से सबका ध्यान खींचते हुए अपनी मां, लेजेंड्री एक्ट्रेस श्रीदेवी को खूबसूरत अंदाज़ में याद किया।

जान्हवी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘होमबाउंड’ के प्रीमियर से पहले कान्स के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। इस मौके के लिए उन्होंने डिज़ाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन की गई एक प्यारी सी मेटैलिक पिंक आउटफिट चुनी, जिसमें ट्रेडिशनल इंडियन टच भी था। खास बात ये थी कि इस आउटफिट के साथ एक लंबा घूंघट भी जुड़ा था, जो उनके बालों को ढक रहा था और एक रॉयल लुक दे रहा था।


डाइट सब्या ने जान्हवी की इस ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ये लुक उनकी मां श्रीदेवी से इंस्पायर्ड था। वहीं पोस्ट पर फैन्स ने भी कमेंट कर कहा, श्रीदेवी की याद दिला दी।

बनारस के टिशू फैब्रिक से बनी है ड्रेस

जान्हवी की ड्रेस को बनाने में बनारस के असली टिशू फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया था, जिसे पारंपरिक हाथ से कुचलने वाली तकनीक से तैयार किया गया। उन्होंने अपने लुक को मोती वाले जूलरी सेट के साथ कम्प्लीट किया, जो उनके पूरे लुक में ग्रेस और एलिगेंस भर रहा था।


जान्हवी के साथ रेड कार्पेट पर उनके को-स्टार्स ईशान खट्टर, विशाल जेठवा, डायरेक्टर नीरज घायवान और प्रोड्यूसर करण जौहर भी नज़र आए।

फिल्म के बारे में

उनकी फिल्म ‘होमबाउंड’ दो दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस की नौकरी पाने की कोशिश में एक नई चुनौती से गुजरते हैं।

इस फिल्म को Cannes के Un Certain Regard सेक्शन में दिखाया गया है, और इसके एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर खुद मार्टिन स्कॉर्सेसी हैं। फिल्म का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और सोमेन मिश्रा ने किया है।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story