Janhvi Kapoor: एक्ट्रेस जान्हवी का TIFF में डेब्यू, देखे ट्रेडिशनल और मार्डन लुक

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का साड़ी लुक
X

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का साड़ी में ट्रेडिशनल के साथ मार्डन लुक (Image: janhvikapoor/instagram(

अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने Toronto International Film Festival 2025 में ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक से सबका दिल जीता। जानें उनके खास डेब्यू लुक की पूरी डिटेल।

Janhvi Kapoor: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जान्हवी कपूर हमेशा से अपने फैशन स्टाइल के लिए चर्चित रही हैं। 2025 के Toronto International Film Festival (TIFF) में उनका डेब्यू बेहद खास रहा। जान्हवी ने अपने इस खास मौके पर ऐसा लुक चुना जो ट्रेडिशन और ग्लैमर का परफेक्ट मिश्रण था। इस दोरान उनके साथ अभिनेता इशान खट्टर और विशा जठवा भी मौजूद रहे।

जान्हवी ने पहनी खूबसूरत साड़ी

जान्हवी कपूर ने TIFF डेब्यू के लिए अबू जानी-संदीप खोसला की साड़ी पहनी हुई थी। यह साड़ी शिफॉन में बनाई गई थी। इस साड़ी पर हाथ से कढ़ाई की गई थी, जिसमें पूरी तरफ सुंदर डिजाइन नजर आ रहा था। साड़ी की बनावट और डिजाइन दोनों ही बेहद अलग थे। यह साड़ी न सिर्फ फैशन की दृष्टि से बल्कि कलाकारों और कारीगरों की मेहनत का भी शानदार प्रदर्शन थी।

बैकलेस ब्लाउज और शाही एक्सेसरीज

जान्हवी ने साड़ी के साथ जो ब्लाउज पहना, उसका डिज़ाइन साड़ी के साथ पूरी तरह मेल खाती थी और उनपर काफी सुंदर लग रहा था। इसके अलावा,उनके लुक को और खास बनाने के लिए उन्होंने एक जैकिट पहना और शॉल डाला हुआ था।

  • जैकेट: हाथ से कढ़ाई किए हुए बॉर्डर्स के साथ तैयार
  • शॉल: सिल्क हैंडमेड टैसल्स से सजाया गया
  • यह एक्सेसरीज जान्हवी के ट्रेडिशनल लुक को खास बना रही थी

हेंड-एम्ब्रॉइडर्ड सैंडिल पहनी

जान्हवी कपूर ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हाथ से बनी हुई सैंडिल पहनी थी। यह सैंडिल भी अबू जानी-संदीप खोसला की शिल्पकला का अद्भुत नमूना थे। साड़ी, ब्लाउज, जैकेट, शॉल औ सैंडिल सभी में कारीगरों की मेहनत स्पष्ट दिखाई दे रही थी।

जान्हवी का स्टाइल स्टेटमेंट क्या रहा

जान्हवी कपूर ने TIFF 2025 में अपने इस लुक से यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन ही नहीं, बल्कि global fashion platforms पर भी अपनी छाप छोड़ सकती हैं। अलग तरह की साड़ी पहनकर उन्होंने बता दिया कि, इस लुक में भी सुंदर दिखा जा सकता है. साडी़ के साथ बैकलेस ब्लाउज ने तो लोगों का दिल जीत लिया। हैंडमेड शॉल और सैंडिल भी इस बार पूरी तरह से अलग नजर आ रही थी। जान्हवी के इस लुक से साफ पता चलता है कि ट्रेडिशनल डिजाइन भी मॉर्डन लुक के लिए खूबसूरत हो सकते हैं।

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का यह TIFF डेब्यू सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं था, बल्कि भारतीय हस्तकला और डिजाइन की उत्कृष्टता को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने का शानदार अवसर भी था। Abu Jani-Sandeep Khosla की जमेवार साड़ी, हैंड-एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज, जैकिट और सैंडिल फैशन सेंस, आत्मविश्वास और भारतीय डिजाइनर क्राफ्ट की सुंदरता का बेहतरीन मिश्रण था। TIFF 2025 में उनका यह अवतार निश्चित रूप से फैंस के दिलों छा गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story