Wimbledon 2025: जान्हवी की चेक प्रिंट मिडी ड्रेस, देखते ही लगेगा ''मुझे भी चाहिए''

विंबलडन 2025 सेमीफाइनल में जान्हवी कपूर ने की शिरकत
X

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का ग्लैमरस लुक (Image: eattweetblog)

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने विंबलडन 2025 सेमीफाइनल में अपने ग्लैमरस लुक से सबका ध्यान खींचा, प्रिंटेड मिडी ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आईं।

Wimbledon 2025: लंदन के विंबलडन जहां दुनिया भर की निगाहें टिकी होती हैं, वहीं इस बार एक और स्टार ने सभी का ध्यान खींचा, वो थीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर। खेल के रोमांच के बीच ग्लैमर की चमक भी कुछ कम नहीं थी, जब जान्हवी कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में नजर आईं। गर्मियों के मौसम के लिए ये स्टाइल काफी खूबसूरत नजर आ रहा था। जिसमें जान्हवी कपूर काफी सुंदर लग रही थीं।

बता दें, 11 जुलाई को लंदन के ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस एंड क्रोकेट क्लब में जान्हवी कपूर ने विंबलडन सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी मौजूदगी से सभी को चौंका दिया। टेनिस मैच की हाई वोल्टेज एनर्जी के बीच जान्हवी का सॉफ्ट और ग्लैमरस अंदाज़ चर्चा का विषय बन गया। इसके अलावा उनके साथ नजर आए उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, जिनके साथ उनकी केमिस्ट्री भी खूब सुर्खियों में है।


किस ब्रांड की ड्रेस पहनी थी

इस बार भी जान्हवी ने अपनी फेवरेट लग्जरी फैशन ब्रांड Miu Miu से स्टाइल चुना। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ब्रांड की ड्रेस में नज़र आने के बाद, यह दूसरा मौका था जब उन्होंने Miu Miu की ड्रेस में लोगों का दिल जीत लिया। जान्हवी ने नीले और सफेद चेक प्रिंट वाली एक स्लीवलेस मिडी ड्रेस पहनी थी, जो गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है।

डीप वी नेक ने मचाया धमाल

ड्रेस में डीप वी नेकलाइन थी, जिससे जान्हवी और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं। खास बात यह रही कि ड्रेस के बस्ट एरिया पर लगे यलो फ्लोरल एंब्रॉयडरी ने एक रिफ्रेशिंग समर वाइब दे दिया है। जान्हवी का यह फैशन स्टेटमेंट सिर्फ स्टाइल का मामला नहीं था, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे एक क्लासिक लुक गर्मियों में डे टाइम आउटिंग्स के लिए एक बेहतरीन इंस्पिरेशन बन सकता है।

जान्हवी की प्रोफेशनल लाइफ

जहां एक तरफ जान्हवी अपने फैशन सेंस से इंप्रेस कर रही हैं, वहीं उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट्स भी उतने ही दमदार हैं। वह इस समय राम चरण के साथ पैन-इंडिया फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं,यह फिल्म 27 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा, जान्हवी की आने वाली फिल्मों में सनी संसकारी की तुलसी कुमार शामिल है, जिसमें वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं। साथ ही, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी फिल्म परम सुंदरि भी रिलीज के लिए तैयार है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story