Janhvi Kapoor Floral Saree: एक्ट्रेस जान्हवी का पिंक फ्लोरल साड़ी लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राय

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का साड़ी लुक (Image: janhvikapoor/instagram)
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हमेशा अपने स्टाइल और फैशन सेंस से फैंस को इंप्रेस करती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे पिंक फ्लोरल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका यह लुक न सिर्फ रेट्रो वाइब दे रहा है, बल्कि मानसून के लिए परफेक्ट आउटफिट इंस्पिरेशन भी बन गया है।
फ्लोरल साड़ी का रेट्रो चार्म
जान्हवी ने इस मौके पर एक ब्राइट पिंक फ्लोरल साड़ी पहनी। साड़ी पर ब्लू, ऑरेंज और रेड के शेड्स के साथ वॉटरकलर फ्लोरल प्रिंट्स बने हैं। हल्के और फ्लोई फैब्रिक वाली यह साड़ी गर्मियों के मौसम के लिए परफेक्ट लग रही है और इसमें रेट्रो टच भी साफ दिखाई देता है।
ज्वेलरी ने बढ़ाई खूबसूरती
एक्ट्रेस ने अपने लुक को एक्सेसरीज से और खास बनाया। उन्होंने ग्रीन स्टोन से सजी सिल्वर झुमके पहने। इसके साथ ही उन्होंने हाथों में ऑक्सीडाइज्ड बैंगल्स पहने थे, जिसने उनके एथनिक अंदाज को और भी खूबसूरत बना दिया था।
मेकअप और बिंदी का देसी टच
जान्हवी का मेकअप सॉफ्ट लेकिन ग्लैमरस था। लंबी पलकों और न्यूड ग्लॉसी लिप्स ने उनके लुक को मॉडर्न टच दिया। वहीं माथे पर छोटी-सी काली बिंदी उनके पूरे लुक में देसी चार्म जोड़ रही थी। वैसे तो झुमके और चूड़ियां काफी बोल्ड एक्सेसरीज थीं, लेकिन फिर भी जान्हवी की फ्लोरल साड़ी इस पूरे लुक की हाईलाइट बनी रही। उनकी पर्सनैलिटी के साथ यह साड़ी पूरी तरह मेल खा रही थी और उन्हें एक एथनिक-ग्लैमरस लुक दे रही थी।
‘परम सुंदरी’ फिल्म से जुड़ा लुक
जान्हवी का यह लुक उनकी आने वाली फिल्म “परम सुंदरी” के किरदार से भी मेल खाता है, जिसमें वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। उनका यह स्टाइलिश और रेट्रो अंदाज फिल्म के टाइटल को और खास बनाता है।
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का यह लेटेस्ट इंस्टाग्राम लुक उनके फैशन सेंस और एथनिक ग्रेस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। पिंक फ्लोरल साड़ी, बोल्ड एक्सेसरीज़ और सटल मेकअप ने उन्हें एकदम रेट्रो-ग्लैम लुक दिया। अगर आप भी मानसून में हल्की और एथनिक वाइब वाली साड़ी ट्राई करना चाहती हैं, तो जान्हवी कपूर का यह लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है।
