Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर के पेस्टल पिंक लहंगे का कमाल, फैंस देखते ही हो गए दीवाने

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का ट्रेडिशनल लुक (Image: varinder chawla)
Janhvi Kapoor: दिल्ली के ताज पैलेस होटल में चल रहे ह्युंडई इंडिया कुट्योर वीक 2025 के छठे दिन एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने रैम्प पर जलवा बिखेरा। उन्होंने मशहूर डिजाइनर जयन्ती रेड्डी के लिए रैम्प वॉक किया और उनके इस लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया हैं। यानी जैसे ही फैंस ने उन्हे देखा, सभी उनके दीवाने हो गए।
फिश कट लहंगा पहना था
जान्हवी ने एक खूबसूरत फिश कट लहंगा पहना था, जो पारंपरिक भारतीय पहनावे और मॉडर्न ग्लैमर का परफेक्ट मेल था। लहंगे का रंग हल्का गुलाबी ब्लश पिंक था, जो काफी सॉफ्ट और शाइनी लग रहा था। ब्लाउज़ का डिजाइन स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला था, जो उनके लुक को स्टाइलिश और बोल्ड बना रहा था। खास बात यह थी कि, ब्लाउज की स्लीव्स काफी स्टाइलिश लग रही थी और उन पर मोतियों की चेन जैसी कढ़ाई थी, जो पूरी ड्रेस को एक रॉयल टच दे रही थी।
जान्हवी का दुपट्टा कैसा था
जान्हवी ने अपना दुपट्टा भी एक अलग अंदाज में कैरी किया। उन्होंने दुपट्टा इस तरह स्टाइल किया कि वो पीछे की तरफ झूल रहा था। जिससे चलने के दौरान उनका लुक और भी आकर्षक लग रहा था। यह दुपट्टा पारंपरिक होते हुए भी काफी ट्रेंडी और मॉडर्न फील दे रहा था।
जान्हवी ने गले में चोकर पहना था
एक्ट्रेस ने अपने इस रैम्प लुक को पूरा करने के लिए चोकर और मैचिंग ईयररिंग्स पहने थे। ये जूलरी उनके आउटफिट से पूरी तरह मेल खा रही थी और उनके लुक में ग्लैमर का तड़का लगा रही थी। वहीं उनका मेकअप पूरी तरह से ग्लो कर रहा था। उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा, जो सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किए गए थे। इस हेयरस्टाइल ने उनकी पूरी पर्सनालिटी में और निखार ला दिया था।
रैम्प पर एक्ट्रेस जान्हवी का चलना, आत्मविश्वास और शालीनता ने दिखा दिया कि, वो सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि फैशन वर्ल्ड में भी उनका जलवा कम नहीं है। उनके इस रैम्प वॉक ने फैशन वीक की छठी शाम को खास बना दिया और फैशन प्रेमियों को एक यादगार पल दे दिया।
