Video: जान्हवी कपूर का 'परम सुंदरी' लुक वायरल! नींबू रंग की ड्रेस में यूथफुल चार्म से मचाया कहर

जान्हवी कपूर का परम सुंदरी लुक वायरल! नींबू रंग की ड्रेस में यूथफुल चार्म से मचाया कहर
X
Maddock Films के ऑफिस के बाहर जान्हवी कपूर का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है! "परम सुंदरी" के कैंपेन शूट के लिए पहुंचीं जान्हवी नींबू रंग की ड्रेस और खुले बालों में सुपर स्टाइलिश नजर आईं! जानिए क्यों फैन्स उनके इस लुक को फिल्म के किरदार से जोड़ रहे हैं!

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को हाल ही में Maddock Films के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह अपनी आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म "परम सुंदरी" के कैंपेन शूट के लिए पहुंची थीं। गर्मियों की ताजगी से भरे इस लुक में जान्हवी ने एक हल्के नींबू रंग की ड्रेस पहनी थी, बाल खुले छोड़े हुए थे और पैरों में आरामदायक चप्पलें पहनी हुई थी। यह पूरा अंदाज बेहद सिंपल, कैजुअल और फिर भी स्टाइलिश लग रहा था।

बता दें, उनका यह लुक न केवल उनकी खूबसूरती को निखार रहा था, बल्कि फिल्म के यूथफुल और मजेदार वाइब से भी मेल खा रहा था। यह सिंपल और प्रभावशाली अंदाज जान्हवी के किरदार की झलक देता है. जो दर्शकों काफी रिलेटेबल लगता है।

प्यार, हंसी और स्टाइल का नया तड़का
फिल्म परम सुंदरी का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे प्रोड्यूस किया है दिनेश विजान ने, जिनकी Maddock Films बैनर की पहचान है थोड़ी हटके और दिल छूने वाली कहानियों के लिए जाना जाती है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर के साथ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आने वाली है और पहले से ही इस नई जोड़ी को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट है। इस फिल्म में जान्हवी ‘सुंदरी’ के किरदार में होंगी, जबकि सिद्धार्थ ‘परम’ की भूमिका निभाने वाले हैं।

फिल्म की कहानी दिलचस्प होगी
फिल्म का नाम जितना मजेदार है, उतनी ही इसकी कहानी भी दिलचस्प बताई जा रही है। युवा सोच, हल्की-फुल्की कॉमेडी और रिफ्रेशिंग रोमांस के साथ, परम सुंदरी एक एंटरटेनर हंसी-मजाक वाली फिल्म बनने वाली है।

कब होगी रिलीज
फिल्म की रिलीज डेट तय हो चुकी है। ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होगी। आने वाले हफ्तों में फिल्म के पोस्टर, टीज़र और कैंपेन की झलक देखने को मिलने लगेगी। वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का Maddock Films ऑफिस के बाहर नजर आना न सिर्फ प्रमोशनल एक्टिविटी की शुरुआत का संकेत है, बल्कि यह भी साबित करता है कि क्यों वह आज की सबसे स्टाइलिश और जेनरेशन से जुड़ी हुई एक्ट्रेस मानी जाती हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story