Janvhi Kapoor Mini Dress: एक्ट्रेस जान्हवी का लुक बिगड़ा, जानिए क्यों फिका लगा पूरा आउटफिट

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का सिंपल लुक (Image: varinder chawla)
फिल्म प्रमोशन हो या रेड कार्पेट, जान्हवी कपूर हमेशा अपने फैशन से सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में पारम सुंदरी के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक के बाद एक शानदार लुक दिखाए, कभी फ्लोरल साड़ी में, तो कभी साउथ इंडियन स्टाइल लुंगी साड़ी में,लेकिन इस बार उनका " मिनी ड्रेस लुक में नजर आईं।
स्टाइलिंग में कमी क्यों
जान्हवी की ड्रेस मशहूर डिजाइनर ब्रांड क्लियो पेपियाट की है, जिसकी कीमत करीब 3 लाख 6 हजार है। वहीं, उनके पहनी हुए हील्स की कीमत भी लगभग ₹1 लाख 20 हजार बताई जा रही है। यानी लुक पर पैसा खूब खर्च हुआ, लेकिन स्टाइलिंग की कमी ने पूरे आउटफिट को फीका कर दिया।
ड्रेस का डिजाइन कैसा था
ड्रेस का पैटर्न देखने में दिलचस्प था, इसमें प्रिंट्स जैसे पाम ट्री, फ्लेमिंगो, स्टारफिश शामिल थे। लेकिन इसका कट और शेप काफी बेसिक था। साधारण स्क्वायर नेकलाइन और स्ट्रैप्स वाली यह ड्रेस एक मिनी स्लिट के साथ आई थी, लेकिन इसमें कुछ खास नजर नहीं आ रहा है।
स्टाइलिंग में हुई बड़ी चूक
इस लुक में सबसे बड़ी कमी स्टाइलिंग की देखने को मिली है। जान्हवी ने न तो कोई ज्वेलरी पहनी, न ही कोई हैंडबैग लिया और न ही खास हेयरस्टाइल अपनाई। नतीजा यह हुआ कि ड्रेस उतनी ज्यादा खूबसूरत नजर नहीं आई।
फैशन में टाइम ऑफ द डे यानी समय की भी बड़ी अहमियत होती है। शाम की पार्टी में अक्सर लोग गहरे या चमकीले रंगों पहनना पसंद करते हैं. इसलिए जान्हवी की यह पेस्टल शेड ड्रेस उस मौके पर उतनी दमदार नहीं लग पाई। अगर उन्होंने इसे किसी न्यूट्रल लेयरिंग जैसे ब्लेजर के साथ कैरी किया होता, तो ट्रेंडी ड्रेस असर निखरकर सामने आता।
खूबसूरत ड्रेस में अधूरा लुक
कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि, एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की यह "मिनी ड्रेस" भले ही ब्रांडेड और महंगी थी, लेकिन सही स्टाइलिंग और मौके की समझ न होने से यह लुक उतना खास नहीं लगा, जितना होना चाहिए था।
