जान्हवी कपूर ने सर्जरी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी: बोलीं – मां ने सिखाया था खुद से प्यार करो

बोलीं – मां ने सिखाया था खुद से प्यार करो
X

जान्हवी कपूर ने सर्जरी की अफवाहों पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मां ने उन्हें खुद से प्यार करना सिखाया था।

जान्हवी कपूर ने ‘बफ़ेलो प्लास्टी’ जैसी अफवाहों पर पहली बार खुलकर बात की।टॉक शो में एक्ट्रेस ने साफ कहा कि उन्होंने कोई सर्जरी नहीं करवाई, बल्कि मां श्रीदेवी से खुद से प्यार करना सीखा था।

Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने उन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है जिनमें दावा किया गया था कि उन्होंने अपने ऊपरी होंठ को बेहतर बनाने के लिए "बफ़ेलो प्लास्टी" नाम की कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी। हाल ही में टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में शामिल हुई जान्हवी ने इस पूरे मामले पर खुलकर बात की और इन खबरों को पूरी तरह झूठा बताया।

शो के दौरान जब उनसे इस अफवाह के बारे में पूछा गया, तो जान्हवी ने मुस्कुराते हुए कहा, “कुछ दिन पहले मैंने एक वीडियो देखा जिसमें खुद को डॉक्टर बताने वाले लोग मेरा फेस एनालाइज कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने ‘बफ़ेलो प्लास्टी’ करवाई है। सच कहूं तो ये नाम मैंने पहली बार सुना था!”

उन्होंने कहा कि वो इन बातों पर हंसकर आगे बढ़ जाती हैं, क्योंकि उन्हें अपनी सच्चाई पता है।

मां ने सिखाया था खुद से प्यार करना

जान्हवी ने आगे बताया कि उन्होंने अपने लुक्स को लेकर हमेशा अपनी मां, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी, की सलाह मानी। उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा अपनी मां से सीखा कि खुद से प्यार करो, अपने शरीर को स्वीकार करो। उन्होंने मुझे सिखाया था कि अगर तुम खुद को नहीं अपनाओगे, तो दुनिया भी नहीं अपनाएगी।"

एक्ट्रेस ने कहा कि वह किसी भी छोटी लड़की को झूठे ब्यूटी स्टैंडर्ड्स के पीछे भागते नहीं देखना चाहतीं।

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया और जेनरेशन Z पर क्या कहा?

जान्हवी ने बातचीत में आज की जनरेशन पर सोशल मीडिया के दबाव को लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “मैं खुद उन लड़कियों में से थी जो सोशल मीडिया पर हर चीज़ देखकर इंफ्लुएंस होती थीं। लेकिन अब मैं चाहती हूं कि मेरी पीढ़ी ये समझे—परफेक्शन एक झूठ है।”

जान्हवी कपूर का वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर हाल ही में वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ के साथ फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में नजर आई थीं। फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले। जल्द ही वह साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ अपनी अगली फिल्म में नजर आने वाली हैं।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story