Sachin Chandwade death: 25 साल के मशहूर एक्टर ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान

'जामताड़ा 2' एक्टर सचिन चांदवड़े के की आत्महत्या।
Sachin Chandwade Suicide: एंटरटेनमेंट जगहत से एक बेहद हैरान कर देने वाली दुखद खबर सामने आई है। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘जामताड़ा: सीजन 2’ में नजर आ चुके अभिनेता सचिन चांदवड़े ने आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट्, के मुताबिक, उन्होंने महाराष्ट्र के जलगांव स्थित अपने घर पर पंखे से लटककर खुदकुशी की। उनकी उम्र महज 25 साल थी। इस खबर से मराठी व हिंदी सिनेमा जगत को झटका लगा है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 23 अक्टूबर को सचिन जलगांव के परोला स्थित अपने घर पर मृत पाए गए थे। उनके परिवार ने उन्हें फ्लैट में फंदे से लटका हुआ पाया जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें धुले के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान 24 अक्टूबर की रात लगभग 1:30 बजे उनका निधन हो गया। आत्महत्या के पीछे का कारण तनाव/डिप्रेशन बताया जा रहा है।
सचिन के निधन के बाद परोला पुलिस ने ‘अकस्मात मृत्यु’ का केस दर्ज किया है। परिवार ने अभी तक इस दुखद घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
एक्टिंग के अलावा करते थे ये काम
सचिन सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, बल्कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे। वह पुणे के एक आईटी पार्क में काम करते थे और अभिनय के अपने जुनून को आगे बढ़ा रहे थे। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक रहा था।
जामताड़ा 2 में के बाद इस शो में आने वाले थे नजर
सचिन मशहूर वेब शो जामताड़ा में नजर आए थे जो 2023 में रिलीज हुआ था। सचिन ने अपने दुखद निधन से पहले नए प्रोजेक्ट ‘असुरवन’ की घोषणा की थी, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया था। इस थ्रिलर फिल्म की रिलीज़ इस साल होने वाली थी।
मानसिक स्वास्थ्य सहायता
अगर कोई मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहा है, तो मदद के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:
Tele MANAS: 14416 या 18008914416 (टोल फ्री नंबर)
Vandrevala Foundation for Mental Health: 9999666555 / help@vandrevalafoundation.com
