एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का प्रिंट टॉप और बैगी जींस लुक, एयरपोर्ट पर मचा दिया धमाल

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का प्रिंट टॉप और बैगी जींस लुक, एयरपोर्ट पर मचा दिया धमाल
X
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक रहा चर्चा में, प्रिंटेड टॉप और बैगी जींस में दिखीं बेहद ग्लैमरस।

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर अपने स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। जब वह एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं, तो उन्होंने अपने फैशन और चार्म से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कैमरे के सामने आते ही जैकलीन ने सभी का अभिवादन किया, मुस्कुराहट के साथ फ्लाइंग किस से माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया था।

बता दें, जैकलीन ने इस मौके पर प्रिंट वाला टॉप पहना था, जिसे उन्होंने ब्लू बैगी जींस के साथ पहना था। इस लुक को उन्होंने ब्लैक बूट्स के साथ पूरा किया था, जो उनके पूरे आउटफिट को एक बोल्ड टच दे रहे थे। कैजुअल लुक में ब्लैक सनग्लासेस, सिल्वर ज्वेलरी, एक वॉच और कैप ने चार चांद लगा दिए थे। जैकलीन ने अपने बालों को खुला रखा था, जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को और उभार रहा था।

हाउसफुल-5 के प्रमोशन में व्यस्त हैं जैकलीन

एयरपोर्ट पर स्टाइल का जलवा बिखेरने के बाद अब जैकलीन अपनी अगली फिल्म हाउसफुल 5 की रिलीज की तैयारियों में जुटी हुई हैं। पिछले हफ्ते मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, उस वक्त भी जैकलीन काफी खूबसूरत नजर आई थीं। वहीं इस कूल लुक में भी वे काफी सुंदर लग रही थीं।

हाउसफुल की कहानी कहां से शूरू होती है

हाउसफुल 5 का ट्रेलर फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। इसकी कहानी शुरू होती है एक करोड़पति की 100वीं बर्थडे पार्टी से, जो एक लग्जरी जगह पर मनाई जाती है। लेकिन पार्टी के दौरान उसकी हत्या हो जाती है और शक अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख पर चला जाता है। इसके बाद एंट्री होती है पुलिस ऑफिसर संजय दत्त और जैकी श्राफ की, जो इस मामले को सुलझाने की कोशिश में लग जाते हैं।

फिल्म में किस-किस अहम रोल है

फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story