इस्माइल दरबार ने दूसरी पत्नी के धर्म परिवर्तन पर तोड़ी चुप्पी: बोले – “मैंने मजबूर नहीं किया, वो आज तक मेरे जूतों के…”

बोले – “मैंने मजबूर नहीं किया, वो आज तक मेरे जूतों के…”
X

संगीतकार इस्माइल दरबार ने दूसरी पत्नी आयशा के धर्म परिवर्तन पर तोड़ी चुप्पी।

म्यूज़िक डायरेक्टर इस्माइल दरबार ने दूसरी पत्नी के धर्म परिवर्तन पर चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है। यहां पढ़ें पहली पत्नी फरजाना और दूसरी शादी की पूरी कहानी।

Ismail Darbar Statement: बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार इस्माइल दरबार हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हम दिल दे चुके सनम और देवदास जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को संगीत देने वाले इस्माइल दरबार ने अब अपनी दूसरी पत्नी के धर्म परिवर्तन और अपनी दो शादियों पर खुलकर बात की है।

विक्की लालवानी से बातचीत में इस्माइल दरबार ने साफ कहा कि उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी प्रीति (अब आयशा) को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए कभी मजबूर नहीं किया।

“मैंने उसे नहीं कहा था कि तू इस्लाम अपनाओ। उसने खुद अपनी मर्ज़ी से किया। मैंने कुछ नहीं बताया, उसने खुद चुना।”

उन्होंने आगे कहा, “आयशा ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। वो मेरे लिए मां, बहन और पत्नी—तीनों की भूमिका निभाती है। उसने फिल्मों में काम करने का मौका छोड़ा सिर्फ परिवार के लिए। वो आज तक मेरे कपड़े तक तैयार करती है, मेरे जूतों के फीते बांधती है।”

इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके शब्दों ने लोगों का ध्यान खींच लिया है। कई यूजर्स इसे “लव और रिस्पेक्ट का सच्चा उदाहरण” बता रहे हैं।

पहली पत्नी फरजाना और दूसरी शादी की कहानी

इस्माइल दरबार ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी फरजाना से बिना बताए दूसरी शादी की थी। उन्होंने बताया कि उस समय दोनों के बीच मतभेद काफी बढ़ गए थे और वे अलग रह रहे थे।

“हमारे रिश्ते में दूरियां बहुत बढ़ गई थीं। एक दिन मैंने आयशा को फोन किया, हम ड्राइव पर निकले, और मैंने अचानक शादी के लिए पूछा। उसने तुरंत हां कह दी।”

उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्हें यह नहीं पता था कि आयशा (प्रीति) की सगाई किसी अमीर व्यक्ति से हो चुकी थी, लेकिन उनके बीच की भावनाएं इतनी गहरी थीं कि उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया।

पहली पत्नी से छिपाई दूसरी शादी

इस्माइल दरबार ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी मां को दूसरी शादी की जानकारी तुरंत दी, लेकिन फरजाना को नहीं बताया।

“मैं पहले ही घर छोड़ चुका था। दो महीने से अलग रह रहा था। मैंने फरजाना को कुछ नहीं बताया और सूरत जाकर आयशा से शादी कर ली।”

ये भी पढ़ें- संजय लीला भंसाली पर भड़का ये मशहूर सिंगर: कहा- ‘घमंडी हैं वो, ₹100 करोड़ भी दे तो काम नहीं करूंगा!’

उनकी पहली पत्नी फरजाना से उनके दो बेटे हैं—आवाज दरबार और ज़ैद दरबार, जो सोशल मीडिया की दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं।

इस्माइल दरबार का करियर

इस्माइल दरबार ने 90 के दशक और शुरुआती 2000 के दशक में हिंदी सिनेमा को कई यादगार गाने दिए। उनका संगीत आज भी दर्शकों के दिलों में गूंजता है।

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वे परिवार में अनुशासन और संस्कृति को अहमियत देते हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे बेटे ज़ैद की पत्नी गौहर खान के शादी के बाद एक्टिंग जारी रखने के फैसले से असहमत हैं, क्योंकि “शादी के बाद जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं।”

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story