A Suitable Boy: 53 साल की तब्बू के साथ जब 24 साल छोटे ईशान खट्टर ने दिए इंटीमेट सीन; बताया कैसा था अनुभव

'ए सूटेबल बॉय' वेब सीरीज में तब्बू और ईशान खट्टर की जोड़ी नजर आई थी।
Ishaan Khattar: अभिनेता ईशान खट्टर इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द रॉयल्स' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने साल 2020 में आई वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' में अपने किरदार और तब्बू के साथ काम करने के अनुभव को लेकर बातचीत की।
इस सीरीज़ में ईशान और तब्बू के बीच एक खास और जटिल रिश्ता दिखाया गया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया। सीरीज में उनके बीच रोमांस के साथ इंटीमेट और किसिंग सीन भी था जिसे देख दरशक दंग रह गए थे। 53 साल की तब्बू के साथ उनसे 24 साल छोटे ईशान ने इंटीमेट सीन दिए थे। अब इसको लेकर एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह किरदार निभाना उनके लिए बहुत स्वाभाविक और सहज अनुभव था।
वेब सीरीज में तब्बू-ईशान का था लव एंगल
ईशान ने कहा- "तब्बू और मेरी जोड़ी इस कहानी के लिए एकदम सटीक थी। बहुत कुछ कहानी की लेखनी में बयां किया गया था। अगर हम दोनों को किसी दूसरी स्क्रिप्ट में डाल दिया जाता, जहां उम्र का फर्क नजरअंदाज़ किया जाता, तो यह रिश्ता अस्वाभाविक लगता। लेकिन यहां यही पॉइंट कहानी का हिस्सा था और उसी ने हमें आधार दिया।"
"तब्बू ने मुझे सेफ फील कराया"
तब्बू के साथ अपनी केमिस्ट्री पर बात करते हुए ईशान ने कहा, "तब्बू ने मुझे सेट पर बहुत सहज महसूस कराया। वह कभी ऐरोगेंट नहीं लगीं, उल्टा उनमें गर्मजोशी और अपनापन था। वो सेट पर मस्ती करती थीं — कभी खाने की बात करतीं, तो कभी मज़ाक में कहतीं कि कोई उन्हें घूर रहा है। उनमें एक बचपने जैसी शरारत है, जो उन्हें खास बनाती है।"
क्रिटिक्स ने सराही 'ए सूटेबल बॉय'
A Suitable Boy को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने सराहा। यह शो विक्रम सेठ के मशहूर उपन्यास पर आधारित है जिसमें स्वतंत्र भारत के शुरुआती दौर की राजनीति, प्रेम और पहचान जैसे मुद्दों को खूबसूरती से दिखाया गया है। ईशान और तब्बू के बीच 24 साल के उम्र के अंतर के बावजूद उनकी जोड़ी को दर्शकों ने न सिर्फ स्वीकार किया, बल्कि उनके अभिनय की गहराई और मैच्योरिटी की भी तारीफ की।
