Isha Koppikar: ईशा कोप्पिकर को कोरियोग्राफर ने सरेआम किया था बेइज्जत, बोलीं- 'मैं मेकअप रूम में घंटों रोई'

Isha Koppikar
X

ईशा कोप्पिकर (तस्वीर- Instagram)

अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने खुलासा किया है कि एक साउथ फिल्म के सेट पर उन्हें डांस न आने के कारण कोरियोग्राफर ने सबके सामने शर्मिंदा किया था। इस बुरे अनुभव के बारे में एक्ट्रेस ने क्या कहा, जानें..

Isha Koppikar: ईशा कोप्पिकर बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने हाल ही में अपने करियर के शुरुआती दिनों का एक इमोशनल एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार साउथ फिल्मों में काम कर रही थीं, तब एक कोरियोग्राफर ने उनके डांस को लेकर सबके सामने उनकी बेइज्जती की थी। इस घटना से वह बहुत आहत हुई थीं।

ईशा ने एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा,
“हां, ये बात मेरी पहली साउथ फिल्म की है, जब मैंने करियर की शुरुआत की थी। तब मैं बॉलीवुड में नहीं आई थी। फिल्म में काफी डांस था और जैसा कि हम जानते हैं, साउथ के डांस आसान नहीं होते। लेकिन मेरे कोरियोग्राफर ने सबके सामने कहा, ‘ये बॉलीवुड से लड़कियां आती हैं, पता नहीं क्यों इन्हें ले लेते हैं, इन्हें कुछ आता ही नहीं।’”

उन्होंने कहा, “उसने कहा, ‘डांस नहीं आता तो यहां क्यों आई हो?’ मुझे बहुत बुरा लगा और मैं अपने मेकअप रूम में जाकर रोने लगी। उस समय मैं बहुत अपमानित और आहत हुई थी।”

'खुद को मजबूत किया'
ईशा ने इस अनुभव को हार मानने की बजाय एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया। उन्होंने कहा, “मैंने ठान लिया कि अगली बार जब साउथ जाऊंगी, तो डांस सीखकर जाऊंगी- ताकि कोई दोबारा ऐसी बात न कह सके।”

इसके बाद ईशा ने सरोज खान की चीफ असिस्टेंट डांसर से डांस सीखना शुरू किया और रोज़ घर पर सरोज खान की स्टाइल में प्रैक्टिस की। उनकी मेहनत तब रंग लाई जब उन्हें राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' (2002) में ‘खल्लास’ गाना मिला। यह गाना सुपरहिट हुआ और ईशा को 'खल्लास गर्ल' का खिताब मिल गया।

ईशा कोप्पिकर के सुपरहिट गाने
इसके बाद ईशा ने 'इश्क समुंदर' (कांटे), 'आंखें मारे' (मुझे कुछ कहना है) और 'आज की रात' (डॉन) जैसे कई हिट डांस नंबर्स किए। उनकी बोल्ड स्क्रीन प्रजेंस और दमदार डांसिंग स्किल्स ने उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई।

ईशा आखिरी बार 2024 में रिलीज़ हुई तमिल साइंस फिक्शन फिल्म ‘आयलान’ में नजर आई थीं, जिसमें शिवकार्तिकेयन, रकुल प्रीत सिंह और शरद केलकर जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story