International Yoga Day 2025: करीना कपूर, मलाइका से लेकर शिल्पा शेट्टी तक, बॉलीवुड सितारों ने मनाया योग दिवस

International Yoga Day 2025: Kareena Kapoor, Shilpa Shetty, Kangana Ranaut Bollywood Celebs Yoga Posts
X

International Yoga Day 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025: बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने अपने योग दिवस समारोह की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, राजकुमार राव से लेकर तमाम सेलेब्स ने योग दिवस मनाया।

International Yoga Day 2025: हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस खास मौके पर बॉलीवुड सितारे भी अपने-अपने अंदाज में योग के प्रति अपना जुड़ाव साझा करते हैं। इस वर्ष भी कई नामी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने योग अभ्यास की झलक दी और फैंस को स्वस्थ जीवन के लिए योग अपनाने की प्रेरणा दी।

करीना कपूर खान
अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'सुखासन' में बैठी हुई एक शांत तस्वीर साझा की और लिखा, "ये सिर्फ एक रूटीन नहीं है। आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।"


शिल्पा शेट्टी
फिटनेस और योग की ब्रांड एंबेसडर बन चुकी शिल्पा शेट्टी ने इस मौके पर योगासन करते हुए एक वीडियो शेयर किया।

उन्होंने लिखा, “जब हमारे पास कोई चीज़ केवल एक होती है, तो हमें उसकी कद्र करनी चाहिए। इस साल का थीम है — ‘एक धरती, एक स्वास्थ्य’। मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन बनाए रखना ही असली कुंजी है। स्वास्थ्य... इसे कमाओ, संभालो और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी संरक्षित करो।”

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी योग दिवस पर खास तस्वीरें शेयर कीं।


राजकुमार राव, अनुपम खेर और अन्य सितारे भी जुड़े
राजकुमार राव, अनुपम खेर, एक्ट्रेस नुसरत भरूचा, निमृत कौर, विद्युत जामवाल और कई अन्य सितारों ने भी योग दिवस पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर योग के प्रति अपने लगाव को व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कैसे योग उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है।




WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story