Asrani: इंदिरा गांधी की वजह से असरानी को मिला था इंडस्ट्री में काम, डिग्री के बावजूद झेला संघर्ष

दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 की उम्र में निधन हो गया।
X

दिग्गज अभिनेता असरानी का 84 की उम्र में निधन हो गया।

दिग्गज अभिनेता असरानी, जिन्होंने ‘शोले’ के मशहूर जेलर के किरदार से खास पहचान बनाई, अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्षों से गुज़रे थे। उन्होंने बताया था कि इंदिरा गांधी की मदद से उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक मिला था।

Asrani Death: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी का सोमवार (20 अक्टूबर) को लंबी बीमारी के बाद 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ‘शोले’ में उनका ‘जेलर’ का किरदार हमेशा याद किया जाएगा। असरानी फिल्म इंडस्ट्री के वो शख्सियत थे जिन्हें सदियों तक याद रखा जाएगा।

करीब 5 दशक लंबे फिल्मी करियर में असरानी ने 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। हालांकि उन्होंने पुणे के प्रतिष्ठित फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी, लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें शुरुआती दौर में काफी संघर्ष झेलना पड़ा।

डिग्री से नहीं मिला काम

बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक पुराने इंटरव्यू में असरानी ने खुलासा किया था कि कैसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एक मोड़ पर उनकी मदद की थी। असरानी ने बताया, “मैं जब मुंबई आया तो सबसे पहले संगीतकार नौशाद साहब को ढूंढता रहा कि शायद वो मुझे किसी फिल्म में ब्रेक दिला दें। लेकिन कुछ नहीं हुआ। थक-हार कर मैं वापस जयपुर चला गया, जहां परिवार ने मुझसे कहा कि अब कालीन की दुकान संभालो।”

लेकिन अभिनय का सपना उन्हें वापस खींच लाया। उन्होंने FTII में दाखिला लिया, जहां वे पहले बैच के छात्र बने। मगर, जब वे डिग्री लेकर फिल्म इंडस्ट्री में उतरे, तो हकीकत बेहद कड़वी निकली।

असरानी ने कहा- “मैं FTII की सर्टिफिकेट लेकर घूमता रहा और लोग मुझे झिड़क देते। कहते, ‘तुम्हें क्या लगता है कि एक्टिंग डिग्री से आती है? यहां तो बड़े-बड़े स्टार्स बिना ट्रेनिंग के काम कर रहे हैं।’ कोई काम देने को तैयार नहीं था।”

इंदिरा गांधी की मदद ने बदली किस्मत

असरानी ने आगे बताया कि एक बार इंदिरा गांधी पुणे आई थीं, उस समय वे सूचना एवं प्रसारण मंत्री थीं। उन्होंने कहा- “हमने उनसे शिकायत की कि हमारे पास डिग्री है फिर भी कोई काम नहीं दे रहा। उन्होंने हमारी बात गंभीरता से ली और मुंबई आकर निर्माताओं से कहा कि FTII के छात्रों को मौका दें।”

इसके कुछ समय बाद असरानी को ‘गुड्डी’ फिल्म में मौका मिला, जिसमें जया भादुरी भी थीं। फिल्म सुपरहिट रही और तब जाकर इंडस्ट्री ने FTII को गंभीरता से लेना शुरू किया।

असरानी का विरासत

असरानी न केवल एक बेहतरीन कॉमेडी एक्टर थे, बल्कि उन्होंने कई गंभीर भूमिकाओं में भी दर्शकों का दिल जीता। उनकी कला की वर्सेटेलिटी ने उन्हें दर्शकों और आलोचकों दोनों का चहेता बना दिया।

वे अपनी पत्नी मंजू असरानी, बहन और भांजे के साथ परिवार में थे। दंपत्ति की कोई संतान नहीं थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story