WATCH: मैच से पहले 'धुरंधर' देखने पहुंची इंडियन क्रिकेट टीम, शुभमन गिल, गंभीर, सूर्यकुमार चिल मोड में आए नजर

लखनऊ में भारतीय क्रिकेट टीम ने रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर देखी।
X

लखनऊ में भारतीय क्रिकेट टीम ने रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' देखी।

रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का क्रेज़ अब क्रिकेटर्स तक पहुंच गया है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने लखनऊ में फिल्म देखी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Dhurandhar: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों हर तरफ चर्चा में है। फिल्म को लेकर दर्शकों से लेकर सेलेब्रिटीज़ तक जबरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने भी अपने बिज़ी शेड्यूल से वक्त निकालकर लखनऊ में फिल्म देखने का प्लान बनाया।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच से पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ी सोमवार रात लखनऊ के एक मल्टीप्लेक्स में ‘धुरंधर’ देखने पहुंचे। इस दौरान गौतम गंभीर, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा समेत अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। खिलाड़ियों का थिएटर से बाहर निकलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्रिकेट टीम के लिए बुक हुआ पूरा ऑडी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूरा का पूरा एक ऑडी बुक किया गया था। मॉल के रीजनल डायरेक्टर संजय सरिन ने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑडी नंबर 10 पूरी तरह टीम के लिए रिज़र्व रखा गया था।

उन्होंने कहा, “यह शो सिर्फ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए था। लखनऊ में चैंपियन टीम की मेज़बानी करना हमारे लिए खुशी की बात रही। कुल मिलाकर करीब 40 सदस्य इस शो में शामिल थे।”

17 दिसंबर को भारत-साउथ अफ्रीका का मुकाबला

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबला 17 दिसंबर 2025 को लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 11 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 381.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म को ब्लॉकबस्टर का दर्जा मिल चुका है। ‘धुरंधर’ दो भागों में बनाई गई फिल्म है। इसका दूसरा पार्ट अगले साल मार्च में ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story