Independence Day 2025: 15 अगस्त पर देशभक्ति के रंग में रंग देंगे ये शानदार गाने

X
स्वतंत्रता दिवस के लिए देशभक्ति गाने
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति गीत माहौल में जोश और गर्व भर देते हैं। यहां जानिए कुछ ऐसे एवरग्रीन गाने, जो आपके जश्न को और खास बना देंगे।
Songs For Independence Day 2025: इस साल भारत 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाने जा रहा है। इस दिन देशभर में आज़ादी की भावना और देश के प्रति प्रेम की गूंज सुनाई देती है। परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्वजारोहण और देशभक्ति से जुड़ी तमाम चीजों के बीच संगीत का अपना खास महत्व है, जो इस उत्सव को और भी यादगार बना देता है।
आइए जानते हैं इस स्वतंत्रता दिवस पर सुनने के लिए कुछ दिल को छू लेने वाले देशभक्ति गीत:
आई लव माय इंडिया (परदेस)
1997 की फिल्म परदेस का यह गीत आज भी देशभक्ति के मौके पर खूब बजाया जाता है। शंकर महादेवन, हरिहरन, कविता कृष्णमूर्ति और आदित्य नारायण की आवाज़ में यह गाना देश के प्रति प्रेम को बखूबी बयां करता है।ऐ मेरे वतन के लोगों
लता मंगेशकर की अमर आवाज़ में गाया गया यह गीत शहीदों की शहादत को नमन करता है। इसे पहली बार 1963 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू की मौजूदगी में प्रस्तुत किया गया था।कर चले हम फिदा (हकीकत)
कवि कैफी आजमी द्वारा लिखित और मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया गया यह गीत 1964 की फिल्म हकीकत में शामिल था। यह गीत गहरी देशभक्ति और बलिदान की भावना जगाता है।ये जो देश है तेरा (स्वदेस)
शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस का यह गाना एआर रहमान की आवाज में राष्ट्रीय गौरव और मातृभूमि से जुड़ाव को बखूबी दिखाता है।ऐ वतन (राज़ी)
फिल्म राज़ी का यह गीत सुनीधी चौहान और अरिजीत सिंह ने गाया है। यह देश के लिए समर्पण और उससे गहरे जुड़ाव की भावनाओं को खूबसूरती से पेश करता है।संदेसे आते हैं (बॉर्डर)
सनी देओल, सुनील शेट्टी और मल्टी स्टारकास्ट से सजी फिल्म बॉर्डर का ये गाना आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है जो देशभक्ति की भावना जगाता है।
