Ileana D'Cruz दूसरी बार बनीं मां: बेटे के जन्म की दिखाई झलक; प्रियंका चोपड़ा, विद्या, मलाइका ने दी बधाई

Ileana DCruz welcome second son Keanu shares photo, Priyanka Chopra wishes
X

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने बेटे के जन्म की खुशखबरी शेयर की

अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने एक बेटे का स्वागत किया है जिसके नाम और तस्वीर की झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है।

Ileana D'Cruz welcomes boy: बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज और उनके पति माइकल डोलन इस साल दूसरी बार माता-पिता बने हैं। शनिवार को इलियाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दूसरे बेटे के जन्म की जानकारी दी। साथ ही न्यू बॉर्न बेबी का नाम और फोटो भी फैंस के साथ शेयर कीं। उनके बेटे का जन्म 19 जून को हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स ने कपल को जमकर बधाईयां दी हैं।

इलियाना ने बेटे की दिखाई झलक
इलियाना डिक्रूज ने अपने बेटे का नाम रिवील कर दिया है। उन्होंने बेटे का नाम किआनू राफे डोलन रखा है जिसकी एक प्यारी सी तस्वीर भी पोस्ट की है। किआनू सफेद चादर में लिपटे सोते हुए दिखाई दे रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'हमारा दिल भरा हुआ है।' साथ ही बताया कि बेटे का जन्म 19 जून 2025 को हुआ है।

प्रियंका चोपड़ा सहित सितारों ने दी बधाइ
इलियाना के इस पोस्ट पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बहुत बधाई, खूबसूरत।” वहीं, विद्या बालन, मलाइका अरोड़ा, सोनाक्षी के पति जहीर इकबाल समेत कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी।

इलियना दूसरी बार बनीं मां
इलियाना डिक्रूज ने माइकल डोलन से 2023 में गुपचुप शादी की थी। अप्रैल 2023 में उन्होंने पहली बार प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी थी। करियर की बात करें तो इलियाना की 2024 में फिल्म 'दो और दो प्यार' रिलीज हुई थी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी थी। इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन, प्रतीक गांधी और सेंधिल रामामूर्ति भी मुख्य भूमिका में थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story