Ikkis First Look: अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की नई फिल्म, 'इक्कीस' में दमदार किरदार में आएंगे नजर

अपकमिंग फिल्म इक्कीस से अगस्त्य नंदा का फर्स्ट लुक जारी
X

अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' से अगस्त्य नंदा का फर्स्ट लुक जारी

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म ‘इक्कीस’ से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म से उनका पहला लुक रिलीज़ हो गया है। इससे पहले अगस्त्य ने नेटफ्लिक्स फिल्म 'आर्चीज' से डेब्यू किया था।

Ikkis First Look: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा एक बार फिर स्क्रीन पर अपना जादू दिखाने आ रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर आई उनकी डेब्यू फिल्म 'आर्चीज़' के बाद अब अगस्त्य दूसरी फिल्म ‘इक्कीस’ में नजर आएगे जिससे उनका पहला लुक सामने आ गया है।

अगस्त्य निभाएंगे लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की भूमिका

ये एक वॉर-ड्रामा फिल्म होगी जिसमें अगस्त्य 1971 की भारत-पाक युद्ध के वीर योद्धा और परमवीर चक्र से सम्मानित लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ है जिसमें अगस्त्य की झलक देखने को मिली है।

मैडॉक फिल्म्स ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- "अरुण खेतरपाल की जयंती पर, ‘इक्कीस’- एक ऐसी कहानी जो हमेशा दिलों में जिंदा रहेगी। सच्ची घटनाओं पर आधारित ये कहानी आपको ले जाएगी उस जज़्बे और बलिदान की ओर, जो देश के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता ने दिखाया।"

दिसंबर 2025 में होगी रिलीज

इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी अहम किरदार में नजर आएंगे। ये फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बच्चन फैमिली ने दी शुभकानाएं

जैसे ही पोस्टर सामने आया, अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा और मामा अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर उनके लिए प्यार और सपोर्ट जताया। अगस्त्य की कथित गर्लफ्रेंड और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्टर शेयर कर उनका हौसला बढ़ाया।



इस साल मई में फिल्म का टीज़र लॉन्च हुआ था, जो बैटल ऑफ बसंतर के दौरान लेफ्टिनेंट खेतरपाल के शहीद होने की खबर से शुरू होता है। फिर युद्ध के दृश्य दिखाई देते हैं, जहां अगस्त्य खेतरपाल के साहस और बलिदान को परदे पर जीवंत करते नजर आते हैं।

अगस्त्य नंदा की दूसरी फिल्म

‘इक्कीस’ अगस्त्य नंदा की दूसरी फिल्म है। उन्होंने 2023 की नेटफ्लिक्स म्यूजिकल फिल्म ‘द आर्चीज़’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने आर्ची एंड्रयूज का किरदार निभाया था। उस फिल्म में सुहाना खान और खुशी कपूर भी नजर आई थीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story