हैदराबाद में मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन: मिस इंग्लैंड ने खुद को प्रतियोगिता से किया बाहर; आयोजकों पर लगाए गंभीर आरोप

HYD Miss World 2025 Pageant Controversy
X

HYD Miss World 2025 Pageant Controversy

हैदराबाद में चल रहे Miss World 2025 का पेजेंट मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने बीच में ही छोड़ दिया है। साथ ही उन्होंने मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजर्स पर गंभीर आरोप भी लगाएं है, जिससे आयोजन पर विवाद खड़ा हो गया है।

Miss World 2025 Pageant: भारत के हैदराबाद में चल रहे Miss World 2025 का पेजेंट मिस इंग्लैंड मिला मैगी ने बीच में ही छोड़ दिया, जिससे आयोजन पर विवाद खड़ा हो गया है। 24 वर्षीय इस ब्यूटी क्वीन ने इंग्लैंड के अखबार द सन को दिए इंटरव्यू में मिस वर्ल्ड के आयोजकों पर गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। मैगी ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान उन पर अमीर पुरुषों का मनोरंजन करने और मेलजोल बढ़ाने का दबाव बनाया गया।

साथ ही, उन्होंने कहा कि उन्हें वहां "प्रदर्शनी की वस्तु" की तरह पेश किया गया, जहां नाश्ते से लेकर डिनर तक हर वक्त मेकअप में रहने और पूरे दिन बॉल गाउन पहनने के लिए कहा गया। और उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया जैसे वे कोई 'परफॉर्मिंग मंकी' हों। मिस इंग्लैंड की द्वारा लगाएं यह आरोप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है और मिस वर्ल्ड आयोजन समिति की कार्यशैली पर बहस छिड़ गई है।

मिल्ला मैगी ने ऑर्गनाइजर पर लगाएं गंभीर आरोप
द सन के मुताबिक, मिला मैगी ने कहा, "मैं वहां बदलाव लाने गई थी, लेकिन हमें ऐसे बैठाया गया जैसे हम कोई 'परफॉर्मिंग मंकी' हों। यह पूरी प्रक्रिया बहुत पिछड़ी हुई है। नैतिक रूप से मैं इसका हिस्सा नहीं बन सकती। जहां तक मैं देख सकती हूं, इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। दुनिया के सारे ताज और सैश (पट्टियाँ) भी उस आवाज़ और असर के सामने बेकार हैं, जिससे आप सच में दुनिया में बदलाव ला सकते हैं।

तेलंगाना मंत्री के. टी. रामाराव ने जताया खेद
केटीआर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए लिखा, "मिस वर्ल्ड जैसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर महिला विरोधी मानसिकता को उजागर करने का साहस दिखाना काबिल-ए-तारीफ है। मिला मैगी, आप एक मजबूत महिला हैं। हमें खेद है कि आपको तेलंगाना में इस तरह का अनुभव हुआ। तेलंगाना महिलाओं को सम्मान देने की भूमि है—यहां हम रानी रुद्रमा और चित्याला ऐलम्मा जैसी महान महिलाओं को पूजते हैं। आपने जो अनुभव किया वह हमारे राज्य की असली पहचान नहीं है।"

उन्होंने आगे कहा, "एक बेटी के पिता होने के नाते, मेरी कामना है कि कोई भी महिला या लड़की ऐसे अपमानजनक अनुभव से न गुजरे। मैं पीड़िता को दोष देने की मानसिकता की निंदा करता हूं और इन आरोपों की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग करता हूं।"


उन्होंने आगे लिखा: "मैं आशा करता हूँ कि आप जल्द ही ठीक महसूस करें। एक बेटी के पिता होने के नाते, मैं चाहता हूं कि कोई भी महिला या लड़की कभी भी ऐसी भयावह परिस्थितियों का सामना न करे। साथ ही, मैं 'विक्टिम गैसलाइटिंग' जैसी मानसिकता की कड़ी निंदा करता हूं और मिस इंग्लैंड मिला मैगी द्वारा लगाए गए आरोपों की पूरी जांच की मांग करता हूं।"

जूलिया मोर्ले ने मैगी के आरोपों को किया खारिज
मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष और सीईओ जूलिया मोर्ले ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैगी ने अपनी मां की खराब तबीयत के कारण प्रतियोगिता छोड़ने की इच्छा जताई थी। मोर्ले ने कहा, 'हमने सहानुभूति के साथ उन्हें तुरंत इंग्लैंड वापस भेजने की व्यवस्था की, क्योंकि हमारे लिए प्रतियोगियों और उनके परिवार की भलाई सर्वोपरि है।"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कुछ ब्रिटिश मीडिया संस्थानों ने मैगी के अनुभव को तोड़-मरोड़कर पेश किया और झूठे व अपमानजनक आरोप छापे जो मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की वास्तविकता से मेल नहीं खाते।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story