एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का स्टाइलिश समर एयरपोर्ट लुक, गुलाबी रंग के को-ऑर्ड सेट ने खींचा सबका ध्यान

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का स्टाइलिश समर एयरपोर्ट लुक, गुलाबी रंग के को-ऑर्ड सेट ने खींचा सबका ध्यान
X
गर्मी में भी एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का एयरपोर्ट लुक बेहद कूल और स्टाइलिश नजर आ रहा था। उन्होंने पिंक को-ऑर्ड सेट पहना था, जिसे देख उनके फैंस दीवाने हो गए।

जब बात एयरपोर्ट फैशन की आती है, तो बॉलीवुड सेलेब्स का हर लुक खूबसूरत दिखने लगता है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने हाल ही में एयरपोर्ट पर ऐसा लुक कैरी किया, जिसे देखकर फैशन लवर्स कह उठे, “इतना कूल और कंफर्टेबल भी दिखा जा सकता है?” गर्मियों की चिलचिलाती धूप में भी हुमा इतनी कूल नजर आ रही थीं। जिसकी वजह से लोग उनकी स्टाइल के कायल हो गए।

हुमा कुरैशी का एयरपोर्ट लुक कैसा था

एयरपोर्ट पर हुमा कुरैशी का लेटेस्ट लुक इस बात को समझा रहा है कि, गर्मियों में भी कंफर्ट और स्टाइल को एक साथ कैरी किया जा सकता है। एक्ट्रेस ने गुलाबी रंग का को-ऑर्ड सेट पहना था, जो देखने में जितना कूल लग रहा था, उतना ही आरामदायक भी था। हुमा का ये लुक खासकर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो ट्रैवल के दौरान स्टाइलिश तो दिखना चाहते हैं, लेकिन कंफर्ट को भी नजरअंदाज नहीं करना चाहते।

सिर्फ कपड़े नहीं, हर डीटेल में दिखा फैशन सेंस

हुमा ने इस लुक को और खास बनाने के लिए कुछ स्मार्ट फैशन ऐक्सेसरीज पहनी है। उन्होंने एक सिंपल घड़ी पहनी थी, जो उनके हाथ पर सुंदर लग रही थी। वहीं, स्पोर्ट्स शूज पहने हुए थे। ये शूज उनके पूरे आउटफिट के साथ अच्छे से मैच भी कर रहे थे।

हुमा ने सनग्लासेस और कैप पहनी

हुमा ने आंखों को धूप से बचाने के लिए सनग्लासेस लगाए हुए थे और सिर पर एक कैप पहनी थी, जो न सिर्फ स्टाइलिश थी, बल्कि समर सीजन के लिहाज से भी जरूरी थी। इन दो चीजों ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया था। स्टाइल और एक्सेसरीज़ के अलावा, हुमा के चेहरे की स्माइल और उनका आत्मविश्वास ही था, जो उनके पूरे लुक को स्पेशल बना रहा था। बिना किसी ज्यादा मेकअप के भी उनका फेस फ्रेश और ग्लोइंग दिख रहा था।

अगर आप भी ट्रैवल करते समय स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का ये एयरपोर्ट लुक आपके लिए परफेक्ट है। को-ऑर्ड सेट, कूल ऐक्सेसरीज और हल्का मेकअप, ये कॉम्बिनेशन हर समर ट्रैवलर के लिए गोल परफेक्ट लगेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story