War 2: ऋतिक रोशन को Ex वाइफ और गर्लफ्रेंड ने किया चीयर; 'वॉर 2' में एक्टर की परफॉर्मेंस की हुईं कायल

Hrithik Roshan ex-wife Sussane Khan, girlfriend Saba Azad praises him for War 2
X
वॉर 2 का धमाकेदार टीज़र मंगलवार को रिलीज़ हुआ। फिल्म में ऋतिक रोशन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं जिनके लिए उनकी पूर्व पत्नी सुज़ैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने तारीफ की है।

War 2: अभिनेता ऋतिक रोशन जासूसी के खेल में एक बार फिर स्क्रीन पर छाने को तैयार हैं। इस बार उनका मुकाबला जूनियर एनटीआर से है। मंगलवार को 'वॉर 2' की एक्शन से भरपूर दुनिया की पहली झलक सामने आई और जिसमें ऋतिक और एनटीआर एक दूसरे से भिड़ते दिख रहे हैं। फिल्म में भरपूर एक्शन है तो वहीं ऋतिक का कबीर के रोल में वपसी कर रहे हैं। टीजर देखने के बाद उनकी पूर्व पत्नी सुज़ैन खान और गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद काफी एक्साइटेड हैं।

वॉर 2 का टीज़र मंगलवार को रिलीज़ हुआ जिसने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया। ऋतिक की पूर्व पत्नी सुज़ैन और गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की और उनके आगामी फिल्म के लिए उन्हें प्यार और सपोर्ट दिया। यश राज फिल्म्स के इंस्टाग्राम पेज पर इसका टीजर शेयर किया गया है जिसपर तमाम सेलेब्स ने रिएक्ट किया।

सेलेब्स ने फिल्म वॉर 2 की तारीफ की
सुजैन खान ने लिखा- वाउ.. इस दुनिया से बिलकुल अलग। आप और जूनियर एनटीआर की किलिंग परफॉर्मेंस। ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी अपनी एक्साइटमेंट दिखाते हुए लिखा.. लेट्स गो..!! एक्टर अली फजल, मौनी रॉय और दिग्गज एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी वॉर 2 के लिए चीयर किया है। ये फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी नजर आएंगी।

मऋतिक और सुजैन ने चार साल तक डेटिंग के बाद 2000 में शादी की थी। उनके दो बेटे हैं, रिहान और ऋदान रोशन। हालांकि 11 साल पहले 2014 में ऋतिक और सुजैन अलग हो गए थे, लेकिन वे अभी भी अच्छे दोस्त हैं। सुजैन और ऋतिक दोनों अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। ऋतिक 2022 से सबा आज़ाद को डेट कर रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story