Housefull 5 Trailer: अक्षय-रितेश फंसे क्रेजी लूप में! कॉमेडी, मिस्ट्री और सितारों से सजी 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर Out

Housefull 5 Trailer Out: Akshay Kumar,  Abhishek Bachchan, Sanjay Dutt, release date
X

 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित यह कॉमेडी थ्रिलर 6 जून 2025 को रिलीज होगी।

Housefull 5 Trailer: कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर 'हाउसफुल 5' का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर मंगलवार को आखिरकार रिलीज हो गया। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन, संजय दत्त और नाना पाटेकर जैसे सितारों से सजी इस फिल्म के ट्रेलर में एक से बढ़कर एक कॉमेडी सीन्स और डायलॉग्स आपको इस फ्रैंचाइजी की पुरानी फिल्मों की सैर करा देंगे।

हाउसफुल 5 का ट्रेलर जारी
ट्रेलर 3 मिनट 56 सेकंड लंबा है और इसे UA16+ सर्टिफिकेशन के साथ पास किया गया है। ट्रेलर की शुरुआत एक शानदार यॉट पार्टी से होती है, जहां अरबपति रंजीत अपना 100वां जन्मदिन मना रहा होता है। लेकिन तभी कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आता है जब अरबपति की अचानक मौत हो जाती है, और शक की सुई तीन पात्रों पर आ टिकती है जो हैं- अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन; जिन्हें खुद नहीं याद कि वे कौन हैं। इसके बाद एंट्री होती है जैकी श्रॉफ और संजय दत्त की, जो इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने निकलते हैं।

ट्रेलर में जैकी श्रॉफ अपने बेटे टाइगर का फेमस डायलॉग छोटी बच्ची हो क्या बोलते दिख रहे हैं साथ ही, बंदरों द्वारा अक्षय कुमार को थप्पड़ मारने वाले कॉमेडी सीन्स दर्शकों को खूब हंसा रहे हैं। ट्रेलर में क्रूज़ शिप, समुद्री यात्रा और एक मर्डर मिस्ट्री की झलक देखने को मिल रही है। ट्रेलर में जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा भी नजर आ रही हैं।

फिल्म के बारे में
हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे और जॉनी लीवर जैसे दिग्गज कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है जो 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story