Qayamat Full Song: हाउसफुल 5 का तीसरा गाना 'कयामत' रिलीज, अक्षय-जैकलीन समेत 18 सितारों ने यूट्यूब पर मचाया तहलका!

Qayamat Full Song Out
X

हाउसफुल 5 का तीसरा गाना कयामत रिलीज हुआ।

बॉलीवुड की सबसे मचअवे कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल 5’ का तीसरा गाना ‘कयामत’ आखिरकार रिलीज़ हो गया है। रिलीज के चंद मिनटों में ही इसे लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Qayamat Full Song Out: बॉलीवुड की सबसे मचअवे कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल 5’ का तीसरा गाना ‘कयामत’ आखिरकार रिलीज़ हो गया है। गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया और इसे चंद मिनटों में ही लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और सोनम बाजवा समेत 18 सितारों की ग्रैंड स्टारकास्ट वाले इस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

ग्लैमर से भरपूर, क्रूज़ पर शूट किया गया ये गाना न सिर्फ़ विजुअली शानदार है, बल्कि इसकी धुन और कोरियोग्राफी भी दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर रही है। मस्ती, म्यूज़िक और मैडनेस से भरा ‘कयामत’को देखकर दर्शकों की‘हाउसफुल 5’ को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

"कयामत" गाना हुआ रिलीज
हाउसफुल 5 का तीसरा गाना कयामत को टी-सीरीज के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को नीरज श्रीधर और श्रुति धस्माना ने अपनी आवाज दी है। वहीं, आदिल खान ने इसके शानदार डांस मूव्स को कोरियोग्राफ किया है।

इस गाने की शूटिंग एक लग्जरी क्रूज पर की गई है, जो इसे काफी आकर्षक और ग्लैमरस बनाता है। 2 मिनट 37 सेकंड का यह गाना दर्शकों को बांधे रखता है, जिसमें रोमांस, ग्लैमर, मस्ती और म्यूज़िक का कयामत देखने को मिलता है। गाने की शुरुआत में लग्जरी क्रूज की एंट्री होती है, जिसमें चारों तरफ हसीनाएं नजर आती हैं।

इसके बाद, अक्षय, रितेश और अभिषेक बच्चन की ग्रैंड एंट्री होती है और फिर सभी स्टारकास्ट मिलकर क्रूज पार्टी करते हैं। गाने के आखिरी में एक नया मोड़ आता है, जब सभी स्टारकास्ट चेहरे पर मास्क लगाए होते हैं और एक-दूसरे को कुछ इशारा करते हैं। आखिरी में एक ऐसा मंजर आता है, जिसे देखकर सब चौंक जाते हैं। इस साफ जाहिर होता है कि फिल्म में दर्शकों को बांधने के लिए कई रहस्मयी मोड़ देखने को मिलेंगे

हाउसफुल 5 कब होगी रिलीज
अक्षय कुमार- अभिषेक बच्चन की टोली 18 स्टारकास्ट के संग जल्द ही सिनेमाघरों में हाउसफुल 5 के साथ हंसाने के लिए आ रहे हैं। भारत समेत दुनिया भर में मचअवे कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल 5’ को 6 जून को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में एक या दो नहीं बल्कि 19 कलाकार को शामिल किया गया है, जो अनोखे और मस्तीभरे किरदारों में बड़े पर्दे पर धूम मचाएंगे।

इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story