Housefull 5 Day 3 Collection: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर काटा बवाल, जानें तीन दिनों की ताबड़तोड़ कमाई

Housefull 5 Day 3 Collection: तरुण मनसुखानी की बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टारर कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडीज सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं।
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को फिल्म की रिलीज का तीसरा दिन था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32.5 करोड़ की शानदार कमाई की। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 87.5 करोड़ हो गया है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन यानी 6 जून को 24 करोड़ की कमाई की थी।
'हाउसफुल 5' के तीन दिनों का कलेक्शन-
पहला दिन- 24 करोड़
दूसरा दिन- 31 करोड़
तीसरा दिन- 32.5 करोड़
#Housefull5 India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) June 9, 2025
Day 3: 32.5 Cr
Total: 87.5 Cr
India Gross: 104.4 Cr
Details: https://t.co/VA2zdFGuKx
अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 142.40 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं इंडिया नेट कलेक्शन 87.5 करोड़ जबकि इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 104.40 करोड़ तक पहुंच गया है। बता दें कि फिल्म 240 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है।
फिल्म के बारे में
तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित और लिखित यह फिल्म एक कॉमेडी थ्रिलर है जिसे दो अलग-अलग क्लाइमेक्स (हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B) में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडीज के अलावा संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं।
बता दें कि फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फ़िरोज़ी खान ने किया है।
काजल सोम
