Housefull 5 Box Office Collection: 'हाउसफुल 5' ने पांचवें दिन मचाया बॉक्स ऑफिस पर तूफान, जानिए 200 करोड़ से कितनी दूर है अक्षय की फिल्म

हाउसफुल 5 ने पांचवें दिन मचाया बॉक्स ऑफिस पर तूफान, जानिए 200 करोड़ से कितनी दूर है अक्षय की फिल्म
X
अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने रिलीज के पांचवें दिन भी जबरदस्त कमाई की। आइए जानते हैं फिल्म 200 करोड़ से कितनी दूर है।

Housefull 5 Box Office Collection: अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर छा गई है। 'हाउसफुल 5', जो कि इस पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी का पांचवां पार्ट है, रिलीज के पांचवें दिन भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने शुक्रवार को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और अब मंगलवार को भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश करती दिखाई दी।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को फिल्म की रिलीज का चौथा दिन था और फिल्म ने 11.25 करोड़ की शानदार कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 111.75 करोड़ और फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 134 करोड़ हो गया है। बता दें कि घरेलू स्तर के साथ-साथ फिल्म वैश्विक स्तर पर भी शानदार कमाई कर रही है। जिसके चलते फिल्म ने पांच दिनों में दुनियाभर में 175 करोड़ की कमाई कर ली है।

'हाउसफुल 5' के पांच दिनों की कमाई-

पहला दिन - 24 करोड़

दूसरा दिन - 31 करोड़

तीसरा दिन - 32.5 करोड़

चौथा दिन - 13 करोड़

पांचवा दिन - 11.25 करोड़

हालांकि फिल्म को बनाने में लगभग 240 करोड़ की लागत आई है, और अभी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह बजट पार करना बाकी है। लेकिन जिस रफ्तार से कमाई कर रही है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में 'हाउसफुल 5' अपना बजट निकालने में सफल हो सकती है।

फिल्म के बारे में

'हाउसफुल 5' हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। इस कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फ़िरोज़ी खान ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story