Housefull 5 box office collection: 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
X
फिल्म मेकर तरुण मनसुखानी की बहुप्रतीक्षित मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। आइए जानते हैं फिल्म के अब तक का कलेक्शन।

Housefull 5 box office collection: निर्देशक तरुण मनसुखानी की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और जैकलीन फर्नांडिस जैसे शानदार कलाकारों से सजी इस फिल्म ने 4 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। आइए जानते हैं फिल्म के चार दिनों के कलेक्शन के बारे में।

सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को फिल्म की रिलीज का चौथा दिन था और फिल्म ने 13.50 करोड़ की कमाई की है, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 100.5 करोड़ हो गया है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 160.50 करोड़ पहुंच गया है। वहीं, फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 120.50 करोड़ तक पहुंच गया है। बता दें कि फिल्म ने रविवार को 32.5 करोड़ का बिजनेस किया था, जो इसका अब तक का सबसे बड़ा सिंगल-डे कलेक्शन रहा।

'हाउसफुल 5' के चार दिनों का कलेक्शन-

पहला दिन- 24 करोड़

दूसरा दिन- 31 करोड़

तीसरा दिन- 32.5 करोड़

चौथा दिन- 12 करोड़

कुल कलेक्शन- 100.5 करोड़

अगर हाउसफुल 5 की तुलना अक्षय कुमार की पिछली हिट फिल्मों से की जाए, तो इसने केसरी चैप्टर 2 के नेट कलेक्शन 92.53 करोड़ को पीछे छोड़ दिया है। अब सबकी निगाहें स्काई फोर्स पर टिकी हुई हैं। बता दें कि स्काई फोर्स का नेट कलेक्शन 112.75 करोड़ है।

अक्षय कुमार की टॉप 10 फिल्मों के चार दिनों का कलेक्शन-

हाउसफुल 4 - 87.78 करोड़

गुड न्यूज - 78.40 करोड़

मिशन मंगल - 97.56 करोड़

सूर्यवंशी - 91.59 करोड़

2.0 - 215.25 करोड़

केसरी - 78.07 करोड़

OMG 2 - 55.17 करोड़

टॉयलेट एक प्रेम कथा- 63.45 करोड़

राउडी राठौर- 57.2 करोड़

एयरलिफ्ट- 54.7 करोड़

'हाउसफुल 5' के बारे में
हाउसफुल 5 की कहानी तीन जॉली नामक किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक क्रूज़ शिप पर एक अमीर उद्योगपति की हत्या के मामले में संदिग्ध हैं। फिल्म की सबसे खास बात है इसका डुअल एंडिंग यानी दो अलग-अलग अंत, जो दर्शकों को अलग अनुभव देता है। फिल्म साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, फरदीन खान, सोनम बाजवा, डिनो मोरिया, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, जॉनी लीवर और रंजीत जैसे कलाकार शामिल हैं।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story