Housefull 5 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर रही है अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', जानें अब तक का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश कर रही है अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, जानें अब तक का कलेक्शन
X
अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। जानें फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की।

Housefull 5 Box Office Collection: अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है। शुरुआती गिरावट और मिक्स रिव्यूज़ के बावजूद फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है। फिल्म को शुक्रवार, 6 जून को बकरीद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जो तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी हाउसफुल फ्रैंचाइज़ी की पांचवीं किस्त है।

बता दें कि फिल्म ने रिलीज़ के महज 5 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब छठे दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसने इन आंकड़ों को और मजबूती दी है।

सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को 8.5 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 120.25 करोड़ तक पहुंच गया है। 240 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 24 करोड़ की शानदार कमाई के साथ शुरुआत की थी। आइए जानते हैं फिल्म के 6 दिनों का कलेक्शन के बारे में।

पहला दिन - 24 करोड़

दूसरा दिन - 31 करोड़

तीसरा दिन - 32.5 करोड़

चौथा दिन - 13 करोड़

पांचवा दिन - 11.25 करोड़

छठा दिन - 8.5 करोड़

कुल कलेक्शन - 120.25 करोड़

बता दें कि फिल्म घरेलू स्तर के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और फिल्म ने दुनिया भर में 187.25 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 144.25 करोड़ तक पहुंच गया है।

फिल्म के बारे में
यह कॉमेडी-थ्रिलर हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवीं किस्त है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फ़िरोज़ खान ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं।


काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story