Housefull 5 Day 1 Collection: पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', जानें कितनी की कमाई

Housefull 5 Day 1 Collection: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर कॉमेडी मिस्ट्री फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म, निर्देशक तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी, ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार ओपनिंग दर्ज की और शानदार कमाई से 'स्काई फोर्स' को भी पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं फिल्म के पहले दिन की कमाई के बारे में।
सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 जून को फिल्म की रिलीज का पहला ही दिन था और फिल्म ने 24 करोड़ की शानदार कमाई की। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में 40.75 करोड़ का कलेक्शन किया। बता दें कि फिल्म का इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 28.75 करोड़ है।
#Housefull5 India Net Collection
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) June 7, 2025
Day 1: 24 Cr
Total: 24 Cr
India Gross: 28.75 Cr
Details: https://t.co/VA2zdFFWUZ
बता दें कि फिल्म को कुल 7018 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है, जिसमें हाउसफुल 5A को 4074 और हाउसफुल 5B को 2944 स्क्रीन मिली हैं। ऑक्यूपेंसी की बात करें तो 5A की कुल ऑक्यूपेंसी लगभग 20.93% रही जबकि 5B की ऑक्यूपेंसी 10.76% रही।
'स्काई फोर्स' को छोड़ा पीछे
अक्षय कुमार की इस फिल्म की तुलना अगर उनकी पिछली फिल्म 'स्काई फोर्स' से करें तो इसने स्काई फोर्स को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल 'स्काई फोर्स' ने ऑपनिंग डे पर 11.50 करोड़ की कमाई की थी, जबकि 'हाउसफुल 5' ने 24 करोड़ की जबरदस्त कमाई की है।
फिल्म के बारे में
हाउसफुल 5 ने एक अनोखा एक्सपेरिमेंट किया है। यह भारत की पहली फिल्म है जो दो अलग-अलग क्लाइमेक्स के साथ रिलीज की गई है। इसे ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ के रूप में दो वर्ज़न में पेश किया गया है। बता दें कि फिल्म की कहानी एक क्रूज़ शिप पर हुई मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, जहां एक अरबपति (रंजीत) की हत्या हो जाती है। दिलचस्प बात ये है कि क्रूज़ पर तीन जॉली मौजूद हैं- अक्षय, रितेश और अभिषेक, जो कहानी को और रहस्यमयी बना देते हैं।
ये कलाकार हैं शामिल
फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाकरी, सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े, जैकी श्रॉफ, रंजीत और जॉनी लीवर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए हैं। बता दें कि फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है।
काजल सोम
