Wedding: 'हाउसफुल 2' एक्ट्रेस शाजान पदमसी ने रचाई शादी, BF आशीष कनाकिया संग लिए फेरे; देखें तस्वीरें

एक्ट्रेस शाजान पदमसी ने बिजनेसमैन आशीष कनाकिया से शादी की
Shazahn Padamsee Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री शाजान पदमसी ने अपनी ज़िंदगी के एक नए अध्याय की शुरुआत कर दी है। 'रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर', 'दिल तो बच्चा है जी' और 'हाउसफुल 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस-मॉडल शाजान ने 5 जून 2025 को बिजनेसमैन आशीष कनाकिया के साथ शादी रचा ली। कपल ने प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लिए जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी रिश्तेदार व दोस्त शामिल हुए।
कपल की शादी की तस्वीरें
फिलहाल कपल ने अपनी ऑफिशियल वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की हैं, लेकिन इंटरनेट पर पहली झलक वायरल हो चुकी है। शाज़ान ने अपनी शादी में आइवरी और ब्लश पिंक अंडरटोन वाली खूबसूरत कढ़ाईदार लहंगे में चार चांद लगा दिए।

ास्लीवलेस ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा उनके लुक को ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक दे रहा है। उन्होंने हल्के वेवी हेयर, ड्यूई मेकअप और पारंपरिक गहनों जैसे- हार, झुमके और मांगटीका के साथ अपना ब्राइडल लुक पूरा किया।

वहीं दूल्हे आशीष कनाकिया ने सफेद एम्ब्रॉइडरी वाली शेरवानी पहनकर शाज़ान के लुक को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट किया। दोनों की जोड़ी एक-दूसरे के साथ बेहद कॉम्प्लीमेंटिंग और रॉयल लग रही थी।
शाजान और आशीष की मुलाकात
शाज़ान और आशीष की मुलाकात बचपन के एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच कुछ डिनर मीटिंग्स हुईं, जो बाद में एक गहरे रिश्ते में बदल गईं। दोनों ने कुछ सालों तक डेटिंग के बाद नवंबर 2024 में सगाई कर ली। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी समारोह के बाद 7 जून को कपल की ओर से एक पोस्ट-वेडिंग सेलिब्रेशन आयोजित किया जाएगा, जिसमें इंडस्ट्री के कुछ और करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल होंगे।
