Homebound trailer: जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर की फिल्म में दिखा जाति, धर्म और लैंगिक भेदभाव का मुद्दा

Homebound trailer Out
X

‘होमबाउंड’ का ट्रेलर रिलीज़

नीरज घायवान की फिल्म ‘होमबाउंड’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा स्टारर यह फिल्म जाति, धर्म और लैंगिक भेदभाव जैसे मुद्दों को पेश करती है।

Homebound trailer Out: इंटरनेशनल मंच पर तारीफ बटोर चुकी निर्देशक नीरज घायवान की आगामी फिल्म ‘होमबाउंड’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। फिल्म में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ‘मसान’ जैसी चर्चित फिल्म बनाने वाले नीरज घायवान ने एक बार फिर इस फिल्म के जरिए सामाजिक और बेहद संवेदनशील मुद्दों को पर्दे पर उतारा है।

ट्रेलर की झलक

ट्रेलर की शुरुआत ईशान खट्टर और विशाल जेठवा के पुलिस भर्ती परीक्षा के नतीजों का इंतज़ार करते हुए होती है। विशाल जेठवा एक दलित युवक की भूमिका में हैं, ईशान एक मुस्लिम लड़के के किरदार में हैं और जान्हवी कपूर ‘सुधा’ नाम की एक एंबीशियस छात्रा का किरदार निभा रही हैं।

फिल्म में इन तीनों किरदारों के ज़रिए जाति, धर्म और लिंग आधारित भेदभाव जैसे गंभीर मुद्दों को सामने लाया गया है। बावजूद इसके, इनकी आपसी दोस्ती और जीवन में आगे बढ़ने की जिद कहानी को प्रेरणादायक बनाती है। ट्रेलर बेहद इमोशनल है जो फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा देती है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली तारीफ

‘होमबाउंड’ ने रिलीज़ से पहले ही अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में खूब वाहवाही बटोरी है। कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण में फिल्म को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जबकि टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में इसे इंटरनेशनल पीपल्स चॉइस अवॉर्ड का सेकंड रनर-अप भी घोषित किया गया।

फिल्म कब होगी रिलीज

फिल्म का निर्माण करण जौहर, अदर पूनावाला, अपूर्व मेहता के धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले किया है। ‘होमबाउंड’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार नेटफ्लिक्स के पास हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story