Oscars 2026: ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई 'होमबाउंड', जानें कहां देखें ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर की फिल्म

होमबाउंड को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है।
X

'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है।

भारतीय फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर 2026 की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की शॉर्टलिस्ट में शामिल किया गया है। फिल्म में ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिका में हैं।

Homebound in Oscars 2026: भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल है। फिल्म ‘होमबाउंड’ को ऑस्कर 2026 की रेस में जगह मिली है। ऑस्कर के बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में इस फिल्म को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसको लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने दिल खोलकर अपनी खुशी जाहिर की है। अगर आप भी यह फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपको इसके ओटीटी स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी दे रहे हैं।

ऑस्कर 2026 की रेस में 'होमबाउंड'

इस कैटेगरी की शॉर्टलिस्ट में दुनिया भर की चुनिंदा फिल्मों को जगह मिली है। भारत की होमबाउंड के अलावा अर्जेंटीना, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, इराक, जापान, जॉर्डन, नॉर्वे, फिलिस्तीन, दक्षिण कोरिया, स्पेन, स्विट्जरलैंड, ताइवान और ट्यूनीशिया की फिल्में भी इस सूची में शामिल हैं।

ऑस्कर 2026 की अंतिम नामांकन सूची 22 जनवरी 2026 को घोषित की जाएगी। 98वें अकादमी अवॉर्ड्स का आयोजन 15 मार्च 2026 को होगा, जिसकी मेजबानी मशहूर कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन करेंगे। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या होमबाउंड भारत के लिए ऑस्कर की दौड़ में अगला बड़ा इतिहास रचेगी।

करण जौहर और नीरज घेवान ने जताई खुशी

फिल्म के शॉर्टलिस्ट होने पर निर्माता करण जौहर ने खुशी जाहिर करते हुए एक भावुक नोट साझा किया। उन्होंने लिखा कि होमबाउंड की यह यात्रा- कान्स से लेकर ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट तक, उनके और धर्मा प्रोडक्शंस के लिए बेहद गर्व का विषय है। उन्होंने निर्देशक नीरज घेवान, पूरी कास्ट और टीम का आभार भी जताया।


नीरज घेवान के निर्देशन में बनी होमबाउंड में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आते हैं। फिल्म का प्रीमियर साल 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था, जहां इसे काफी सराहना मिली। इसके बाद यह 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।

कहां और कब देखें ‘होमबाउंड’?

होमबाउंड अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। जिन दर्शकों ने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है, वे इसे वीकेंड पर आसानी से देख सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story