Homebound in Oscar: 'होमबाउंड' की ऑस्कर 2026 में एंट्री, भारत की ओर से भेजी गई जान्हवी-ईशान की फिल्म

'होमबाउंड' की ऑस्कर 2026 में एंट्री
Homebound in Oscar: फिल्ममेकर नीरज घायवान की आगामी फिल्म 'होमबाउंड' को आधिकारिक रूप से 2026 के ऑस्कर के लिए एंट्री मिली है। फिल्म को भारत की ओर से 'बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म' श्रेणी में चुना गया है। इसकी घोषणा शुक्रवार को हुई। खास बात ये है कि ये फिल्म अब तक भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई है और उससे पहले ही इसे जबरदस्त तारीफें मिल रही हैं।
Hindi film 'Homebound' named India's official entry for 2026 Academy Awards in Best International Feature category
— Press Trust of India (@PTI_News) September 19, 2025
फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेटवा, और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है जो फिल्म 'मसान' का डायरेक्शन कर चुके हैं। ये फिल्म 26 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'होमबाउंड' की सराहना
'होमबाउंड' में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को पहले ही अंतर्राष्ट्रिय स्तर पर सराहना मिल चुकी है। फिल्म का प्रीमियर कान्स 2025 के अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में हुआ, जहां इसे 9 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई गईं। हाल ही में आयोजित TIFF 2025 में इसने इंटरनेशनल पीपल्स चॉइस अवार्ड के लिए दूसरे रनर-अप का खिताब जीता।
फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस के तहत किया गया है। फिल्म की कहानी भारत में जाति और धार्मिक पूर्वाग्रहों को दर्शाती है। इसमें दो दोस्त अपने जीवन को संवारने की कोशिश करते हुए इन पहलुओं से लड़ते हैं।
