Hina Khan: शादी के बाद हिना खान की खूब खातिरदारी कर रहे रॉकी जायसवाल, पति ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- True Love!

हिना खान ने 4 जून को रॉकी जायसवाल से शादी की थी।
Hina Khan Video: टीवी अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) इन दिनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में हिना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति रॉकी जायसवाल के साथ उनका प्यारा पल देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में रॉकी अपनी लेडी लव को प्यार से उनके पैरों में तेल लगाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में जैन जोहैब का रोमांटिक गाना ‘रांझेया वे’ चल रहा है।
वीडियो के साथ हिना ने लिखा, "शायद ऊपर वाले ने जिस्म की तकलीफ दी, पर रूह का सुख भी दिया।" वहीं क्लिप पर उन्होंने एक और इमोशनल लाइन लिखा - "फूल देने वाला नहीं, फूल की तरह रखने वाला ढूंढो।"
इस वीडियो पर फैंस रिएक्ट करते हुए कपल को सच्चा प्यार बता रहे हैं। किसी ने रॉकी की तारीफ की तो किसी ने कपल के बॉन्ड को दिल खोलकर सराहा। एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने हिना के लिए कमेंट किया- तुम सारा प्यार डिसर्व करती हो। वहीं हिना के पोस्ट पर उनके पति रॉकी ने भी रिएक्ट करते हुए प्यार लुटाया।
हिना और रॉकी की शादी
हिना और रॉकी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। लगभग 13 साल एक-दूसरे का साथ देने के बाद 4 जून 2025 को उन्होंने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। हिना खान इन दिनों स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और उनका इलाज चल रहा है।
