Hina Khan health: मुंबई की खराब हवा से बिगड़ी हिना खान की सेहत, बोलीं- 'सांस तक नहीं ले पा रही'

मुंबई की खराब हवा से बिगड़ी हिना खान की सेहत, बोलीं- सांस तक नहीं ले पा रही
X

Hina Khan (Photo- Instagram)

मुंबई की बिगड़ती एयर क्वालिटी अब हिना खान की सेहत पर भी असर डाल रही है। अभिनेत्री ने बताया कि खराब हवा की वजह से उन्हें लगातार खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिससे उन्हें बाहर निकलना कम करना पड़ रहा है।

Hina Khan health: मुंबई में लगातार खराब होती हवा अब आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्रिटीज़ की सेहत पर भी असर डालने लगी है। टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में खुलासा किया कि मुंबई का बढ़ता एयर पॉल्यूशन उनकी तबीयत पर बुरा असर डाल रहा है। खराब एयर क्वालिटी की वजह से उन्हें लगातार खांसी हो रही है और सांस लेने में भी परेशानी महसूस हो रही है।

सोशल मीडिया पर जाहिर की चिंता

मंगलवार को हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई के खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके साथ उन्होंने अपनी परेशानी बताते हुए लिखा कि प्रदूषित हवा के कारण उन्हें घर में ही रहना पड़ रहा है और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

हिना ने लिखा, “क्या हो रहा है? ठीक से सांस भी नहीं ले पा रही हूं। बाहर जाना कम करना पड़ रहा है। लगातार खांसी हो रही है, खासकर सुबह के वक्त हालत और भी खराब होती है।”


अन्य सितारों ने भी जताई चिंता

हिना से पहले अभिनेत्री और फिटनेस फ्रीक सैयामी खेर भी मुंबई की बिगड़ती हवा को लेकर चिंता जता चुकी हैं। सैयामी ने कहा था कि साधारण सी दौड़ के लिए बाहर निकलना भी अब चुनौती बन गया है और चारों ओर लोगों को खांसते देखना बेहद चिंताजनक है।

बताते चलें, पिछले एक हफ्ते से मुंबई की एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक शहर का औसत AQI 140 तक पहुंच गया है, जो ‘मॉडरेट’ श्रेणी में आता है। लगभग सभी मॉनिटरिंग स्टेशनों पर प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, जिससे साफ है कि यह समस्या पूरे शहर में फैली हुई है।

हिना खान का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान कई लोकप्रिय टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8 और बिग बॉस 11 जैसे रियलिटी शोज़ में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। हाल ही में वह वेब सीरीज़ गृह लक्ष्मी में नजर आई थीं। पिछले साल हिना ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की थी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story