Hina Khan: शादी के अगले ही दिन काम पर लौटीं हिना खान, पर्पल साड़ी में लगीं नई नवेली दुल्हन, देखें Video

हिना खान ने 4 जून को बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की।
Hina Khan: फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने यह साबित कर दिया है कि उनके लिए काम सबसे ऊपर है। 4 जून को बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी रचाने के अगले ही दिन हिना बिना किसी तरह का ब्रेक लिए एक अहम इवेंट में शामिल हुईं। उन्होंने मंच पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा "काम पहले आता है। कल मेरी शादी हुई और आज इस जरूरी कार्यक्रम में आना मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण था, इसलिए मैं यहां हूं।"
कैंसर से जूझते हुए भी दिखा प्रोफेशनलिज़्म
गौरतलब है कि हिना इस समय ब्रेस्ट कैंसर से भी जूझ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने जिस प्रोफेशनल अंदाज में खुद को काम के लिए तैयार रखा, वह सराहनीय है। गुरुवार को मुंबई में आयोजित एक इवेंट में शामिल होने के लिए हिना को जब पैपराजी ने स्पॉट किया, तो उन्होंने सबको मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर स्वागत किया।
पर्पल साड़ी में लगीं खूबसूरत
एक अवॉर्ड इवेंट के दौरान उन्होंने पर्पल रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें बेहद खूबसूरत लगीं और हाथों पर लगी मेहंदी उनकी नई नवेली दुल्हन का अंदाज बखूबी दिख रहा था।
हिना और रॉकी की लव स्टोरी
हिना खान ने बुधवार (4 जून) को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी रचाई और इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शादी की खूबसूरत तस्वीरों के साथ साझा की। दोनों की प्रेम कहानी टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर शुरू हुई थी। हिना जहां शो में अक्षरा की भूमिका निभा रही थीं, वहीं रॉकी शो के प्रोडक्शन से जुड़े थे। 2017 में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।
