परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने से बेखबर सुनील शेट्टी-प्रियदर्शन: अक्षय के कानूनी नोटिस के बाद आई प्रतिक्रिया

हेरा फेरी 3
Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ की तीसरी किस्त हेरा फेरी 3 अब विवादों में घिर गई है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में मनमुटाव इतना बढ़ गया है कि अब मामला कानूनी कार्रवाई तक पहुंच चुका है। सूत्रों के अनुसार, अभिनेता अक्षय कुमार ने को-स्टार परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया है क्योकिं उन्होंने बीच में ही ये फिल्म छोड़ दी। अब इस पूरे विवाद पर सुनील शेट्टी और डायरेक्टर प्रियदर्शन की प्रतिक्रिया सामने आई है।
अक्षय और परेश रावल के बीच छिड़ा विवाद
दरअसल, अक्षय की प्रोडक्शन कंपनी ने आरोप लगाया है कि परेश ने बिना किसी सूचना के फिल्म बीच में छोड़ दी, जिससे शूटिंग की योजना प्रभावित हुई और भारी वित्तीय नुकसान भी हुआ। इस वजह से पूरी टीम और निर्माता असमंजस में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस विवाद पर हेरा फेरी 3 का निर्देशन कर रहे डायरेक्टर प्रियदर्शन ने कहा- "मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ क्योंकि परेश ने हमें इन्फॉर्म नहीं किया था। फिल्म शुरू करने से पहले, अक्षय ने मुझे परेश और सुनील दोनों से बात करने के लिए कहा और मैंने ऐसा किया और दोनों इसके लिए तैयार हो गए।"
उन्होंने आगे कहा कि अक्षय कुमार ने निर्माता के रूप में इस फिल्म में अधिक निवेश किया था। कानूनी कार्रवाई शुरू करने के फैसले पर कायम रहते हुए, प्रियदर्शन ने कहा, "परेश रावल ने अब तक मुझसे बात नहीं की है।"
सुनील शेट्टी ने विवाद पर तोड़ी चुप्पी
इसी बीच फिल्म के को-स्टार सुनील शेट्टी ने भी परेश रावल के विवाद पर रिएक्ट किया है और कहा कि वे इसे बेखबर हैं और 'बाबू राव' के बिना ये फिल्म नहीं बन सकती। ANI से बात करते हुए शेट्टी ने कहा, "ऐसा नहीं हो सकता। परेश रावल के बिना 100 प्रतिशत ऐसा नहीं हो सकता। मेरे और अक्षय के बिना इसके 1 प्रतिशत चांस हो सकते हैं, लेकिन परेश जी के बिना 100 प्रतिशत ऐसा नहीं हो सकता। नहीं, ऐसा नहीं है। राजू और श्याम, अगर बाबू भैया द्वारा पिटे नहीं जाएंगे, तो यह काम नहीं करेगी।" सुनील शेट्टी ने उम्मीद जताई है कि यह मुद्दा आपसी बातचीत से सुलझाया जा सकता है, क्योंकि 'हेरा फेरी' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दर्शकों की भावनाओं से जुड़ा एक ब्रांड है।
परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर रुकी शूटिंग
बताते चलें, परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर सफाई देते हुए कहा है कि उनका फिल्म छोड़ने का फैसला पूरी तरह पेशेवर कारणों पर आधारित था और किसी भी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे निर्देशक व सह-कलाकारों का सम्मान करते हैं। इसके चलते अब फिल्म की शूटिंग रुक गई है जो साल 2026 में फैंस के बीच आने वाली थी।
